लाहौल: ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह सामरिक मार्ग खुलने के एक दिन बाद फिर बंद

India International

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग खुलने के एक दिन बाद ही ताजा बर्फबारी से फिर बंद हो गया है। लद्दाख (यूटी) प्रशासन ने आगामी आदेशों तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने सड़क का निरीक्षण कर करीब साढ़े पांच महीने बाद सोमवार को ही इस मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोला था। सोमवार रात तंगलंगला और उपशी में ताजा बर्फबारी के बाद लद्दाख प्रशासन ने मनाली-लेह मार्ग पर यातायात रोक दिया है। इसकी सूचना लाहौल-स्पीति प्रशासन को भी भेजी गई है। सड़क बंद होने से लद्दाख समेत लाहौल की भागा वैली में पर्यटन कारोबार को फिर झटका लगा है।
मनाली-लेह मार्ग खुलने की सूचना मिलते ही सोमवार को लद्दाख समेत लाहौल के जिस्पा में पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी। लेकिन अब सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। लद्दाख के पर्यटन कारोबारी टशी समफेल, हिशे और लाहौल के रिगजिन, दोरजे, अमरजीत व संजीव ने कहा कि उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि लद्दाख प्रशासन ने ई-मेल के जरिये सूचना भेजकर कहा है कि सोमवार रात को ताजा बर्फ गिरी है। ऐसे हालात में मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर वाहनों का सफर जोखिम भरा हो सकता है। लिहाजा, आगामी आदेश तक इस मार्ग पर यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
24 अप्रैल को किया था निरीक्षण
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बीते 26 मार्च को बर्फ हटा कर मनाली-लेह मार्ग को खोल दिया था। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने करीब एक माह बाद 24 अप्रैल को सड़क का निरीक्षण कर 25 अप्रैल को छोटे वाहनों के लिए इस मार्ग को खोल दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *