आगरा: ताजमहल देखने आए विदेशी पर्यटक के साथ हुई वारदात, ऑटो चालक नकदी-सामान से भरा बैग लेकर फरार

India

ताजमहल का दीदार करने से पहले बेल्जियम के पर्यटक को आगरा में बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा। पर्यटक ने सिकंदरा से ऑटो बुक किया। वाटरवर्क्स के पास वो टॉयलेट के लिए ऑटो से उतर गया। मौका पाकर ऑटो चालक पर्यटक का बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। बैग में 47 हजार रुपये, 2200 यूएस डॉलर, मोबाइल और लैपटॉप सहित अन्य सामान रखा था। पर्यटक ने थाना कमला नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ हरीपर्वत सत्य नरायण ने बताया कि बेल्जियम के रहने वाले सेवी डिसिल्वा सोमवार सुबह दस बजे दिल्ली से रोडवेज बस में आगरा आए थे। गुरुद्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा के लिए सवारी ऑटो में बैठ गए। उन्हें ताजमहल देखने जाना था। इस पर सिकंदरा चौराहे से एक ऑटो बुक किया।
ऑटो चालक ने बताया एक हजार रुपये किराया
चालक ने एक हजार रुपये में ताजमहल पहुंचाने की बात कही। इस पर वो तैयार हो गए। चालक पर्यटक को हाईवे से सुल्तानगंज की पुलिया होता हुआ लेकर जाने लगा। वाटरवर्क्स पर सेवी डिसिल्वा ने टॉयलेट के लिए ऑटो रुकवाया। उन्होंने अपना बैग ऑटो में ही रखा रहने दिया।
इसका फायदा उठाकर चालक बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। पर्यटक ने काफी देर तक चालक की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। वारदात के बाद पर्यटक को समझ नहीं आया कि वह कहां पर शिकायत करें। इस कारण राहगीरों से मदद लेते रहे। रात में थाना कमला नगर पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने पर्यटक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
चालक पर कर लिया था भरोसा
थाना कमला नगर पुलिस को सेवी डिसिल्वा ने बताया कि उनके दादा पूर्व में गोवा में रहते थे, जबकि वो खुद बेल्जियम में बस गए। इस समय दादा की संपत्ति बेचने आए थे। इस दौरान वह दिल्ली घूमने आ गए। ताजमहल भी घूमना चाहते थे। इसलिए रोडवेज बस से ही आगरा आ गए थे। मगर, ऑटो चालक ने उनको धोखा दिया। उनके बैग में एक लैपटॉप, मोबाइल, 2200 यूएस डॉलर और 47 हजार रुपये रखे हुए थे। उन्होंने अपनी सारी रकम बैग में रख दी थी। पर्यटक को फिलहाल पर्यटन पुलिस से मदद कराई जा रही है।
ऑटो की पहचान हो पाना मुश्किल
ऑटो चालक बैग लेकर चला गया। पर्यटक ने रात में थाने पहुंचकर सूचना दी थी। इस कारण आरोपी ऑटो के चालक की पहचान हो पाना मुश्किल है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। फिलहाल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *