खाद्य निरीक्षक बनने 14053 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

India

अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार 20 फरवरी  2022 को किया  गया। खाद्य निरीक्षक बनने 14 हजार 53 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 2731 अभ्यर्थी अनुपस्थि रहे। जिले में इस परीक्षा के आयोजन के लिए 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे । परीक्षा  प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक आयोजित हुई।

परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत ने बताया कि खाद्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अम्बिकापुर में 33 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे। परीक्षा एक पाली में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1ः15 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा में शामिल होने 16 हजार 784 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिनमें से 14053 ने परीक्षा दी और 2731 ने परीक्षा नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *