मुरादाबाद। रेलवे स्टेडियम ,मुरादाबाद में आयोजित किये जा रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत “एस एंड टी स्टोर्म्स” एवं “कमर्शियल कोंक्योंरर्स “ के मध्य खेले गए मैच में “एस एंड टी स्टोर्म्स” को हराकर “कमर्शियल कोंक्योंरर्स “की टीम ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया। कल दिनांक 04.01.2023 को “ऑपरेटिंग वारियर्स “ एवं “आर पी एफ सुपर गिंट्स” के मध्य खेला पहला सेमी फाइनल जायेगा।
आज दिनांक 03.02.2023 को रेलवे स्टेडियम,मुरादाबाद में संचालित किये जा रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत “एस एंड टी स्टोर्म्स” एवं “कमर्शियल कोंक्योंरर्स “ के मध्य आज मैच का आयोजन किया गया I जिसमें “एस एंड टी स्टोर्म्स” की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री सुनील ( वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता / प्रथम ) की कप्तानी में पूरे 20 ओवर खेलते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये I जिसमें रमन वर्मा ने 41 गेंदों में 5 छक्के तथा 02 चोक्कों की सहायता से 61 रन, सुनील कुमार ने ने 22 गेंदों में 04 चोक्कों की सहायता से 27 रन, श्वेतांक ने 15 गेंदों में 01 छक्के तथा 01 चोक्कें की सहायता से 18 रन एवं टीम कप्तान श्री सुनील ने 15 गेंदों में 01 चोक्कें की सहायता से 11 रन बनाये।

जबकि “कमर्शियल कोंक्योंरर्स “की टीम ने श्री चेतन तनेजा ( वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक / फ्रेट ) की कप्तानी में बल्लेबाजी करते हुए कुल 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 156 रन बनकर मैच में विजय प्राप्त की I जिसमें दिलीप सिंह ने 50 गेंदों में 1 छक्के तथा 04 चोक्कों की सहायता से 52 रन एवं राकेश त्यागी ने 48 गेंदों में 1 छक्के तथा 14 चोक्कों की सहायता से 87 रन बनाये “कमर्शियल कोंक्योंरर्स “की टीम के “श्रेय” मैन ऑफ द मैच रहे I “श्रेय “ ने “एस एंड टी स्टोर्म्स”टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 04 ओवर में मात्र 09 रन देकर 03 विकेट लिए, जिसमें 02 मिडील निकाले I आज के इस मैच में जीत हासिल कर “कमर्शियल कोंक्योंरर्स “ ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया I कल दिनांक 04.02.2023 को रेलवे स्टेडियम,मुरादाबाद में पहला सेमी फाइनल मैच “ऑपरेटिंग वारियर्स “ एवं “आर पी एफ सुपर गिंट्स” के मध्य खेला जायेगा I