Film actress JayaPrada: एमपी- एमएलए कोर्ट में पेश हुई, बोलीं-हर धर्म की बेटी की लड़ाई लड़ रही, ताकि एसटी हसन जैसे लोग किसी लड़की के ऊपर

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो

उमेश लव,लव इंडिया, मुरादाबाद। अभद्र टिप्पणी मामले में रामपुर की पूर्व सांसद, फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयाप्रदा गुरुवार को मुरादाबाद के एमपी एमएलए न्यायालय में हाजिर हुई। फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा की अभद्र टिप्पणी मामले में आजम खान, एसटी हसन, समेत कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। अपने आत्मसम्मान के लिए ताकि अदालत में मुझे न्याय मिले। उन्होंने कहा स्वास्थ्य बेहतर न होने की वजह से वो इससे पहले कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकी थी। जिसकी वजह से एनबीडब्ल्यू जारी हुए थे। उन्होंने अदालत को शुक्रिया अदा किया।Former Rampur MP, film actress and BJP leader Jayaprada appeared in the MP MLA court of Moradabad on Thursday in the indecent comment case. Film actress Jaya Prada said that a case was filed against many accused including Azam Khan, ST Hasan in the indecent comment case. For my self-respect so that I get justice in the court. She said that due to poor health, she could not appear in the court earlier. Due to which NBW were issued. He thanked the court.

उन्होंने कहा वो न्यायालय का हमेशा से सम्मान करती हैं। इस दौरान, कोर्ट से बाहर उन्होंने पत्रकारों से बात की और उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। कहा CAA नागरिकों का अधिकार देने वाला कानून है, लेने वाला नहीं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, पड़ोसी देश बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान यहां से गैर मुस्लिम जो वहां अल्पसंख्यक होते हैं उनको स्टेटस और सम्मान के साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं।She said that she always respects the court. During this, he spoke to journalists outside the court and thanked Prime Minister Narendra Modi for the implementation of the Citizenship Amendment Act (CAA). Said that CAA is a law that gives rights to citizens, not one that takes them away. Clarifying, he said, neighboring countries Bangladesh, Pakistan, Afghanistan are trying to bring non-Muslims who are minorities there with status and respect.

फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा की अभद्र टिप्पणी मामले में आजम खान, एसटी हसन, समेत कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। अपने आत्मसम्मान के लिए ताकि अदालत में मुझे न्याय मिले। उन्होंने कहा स्वास्थ्य बेहतर न होने की वजह से वो इससे पहले कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकी थी। जिसकी वजह से एनबीडब्ल्यू जारी हुए थे। उन्होंने अदालत को शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा वो न्यायालय का हमेशा से सम्मान करती हैं।

फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा कि अभद्र टिप्पणी मामले में आजम खान, एसटी हसन, समेत कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। अपने आत्मसम्मान के लिए ताकि अदालत में मुझे न्याय मिले। रामपुर की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री सपा सांसद की अभद्र टिप्पणी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, आज महिलाओं की लड़ाई है। हर धर्म की बेटी की लड़ाई वो लड़ रही हैं, ताकि एसटी हसन जैसे लोग किसी लड़की के ऊपर शोषण न करें। एसटी हसन जैसे लोगों को जनता सांसद बनाती है। लेकिन इस बार महिलाओं का सम्मान करने वाले व्यक्ति को चुनना चाहिए और भगवान उनको सद्बुद्धि दे। उन्होंने मुरादाबाद से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर कहा ,भाजपा में शीर्ष नेतृत्व तय करता है किसको कहां से चुनाव लड़ना हैं? पार्टी आलाकमान कहेगा तो कहीं से भी चुनाव लड़ेंगी। Former Rampur MP and film actress took a dig at the indecent remarks of the SP MP. He said, today is a fight for women. She is fighting for the daughters of every religion, so that people like ST Hasan do not exploit any girl. People make people like ST Hasan as MPs. But this time a person who respects women should be chosen and may God give him wisdom. On contesting the elections as a Lok Sabha candidate from Moradabad, he said, the top leadership in BJP decides who should contest from where? If the party high command asks, she will contest elections from anywhere.

दरअसल, अभद्र टिप्पणी मामले में अपने बयान दर्ज कराने अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा के गुरुवार को न्यायालय में पेश होना था। वो पिछली कई तारीखों से कोर्ट में पेश नहीं हो पाई थी। जिसके लिए कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू भी जारी किए थे। 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन और समाजवादी पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए थे। Actually, actress and former Rampur MP Jayaprada was to appear in the court on Thursday to record her statement in the indecent remarks case. She had not been able to appear in the court for the last several dates. For which the court had also issued NBW. Former Rampur MP Azam Khan, Moradabad SP MP Dr ST Hasan and other Samajwadi Party leaders attended the felicitation ceremony organized at Muslim Degree College in Katghar area after the results of 2019 Lok Sabha elections.

आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। मामले की सुनवाई लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में हो रही है। इस मामले में जयाप्रदा को न्यायालय में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने थे। न्यायालय में हाजिर न होने के कारण अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। स्वास्थ्य में सुधार न होने की वजह से जया प्रदा कोर्ट में पेश नही हो पाई थी। अब कोर्ट ने अभद्र टिप्पणी मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च तय की है।It is alleged that during the program, indecent remarks were made on former Rampur MP and actress Jayaprada. The case is being heard in the court of Small Matters Judge MP Singh. In this case, Jayaprada had to appear in the court and record her statement. The court had issued a non-bailable warrant against Jayaprada for not appearing in the court. Jaya Prada could not appear in the court due to poor health. Now the court has fixed the next hearing in the indecent comment case on March 21.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *