94 साल में सांसद डॉ शफीक उर्रहमान वर्क का इंतकाल, अंतिम दीदार को जुटी समर्थकों की भीड़, आंखें नम

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद मुरादाबाद के अस्पताल से उनका शव संभल पहुंचा तो समर्थकों की भीड़ उनके अंतिम दीदार के लिए जुटनी शुरु हो गई। है। जिस समय एम्बुलेंस से शव उतारा गया उस समय वहां नम आंखों के साथ हजारों लोग मौजूद थे।

सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क पिछले काफी समय सक बीमार थे। मुराबादाद के निजी अस्पताल में इलाज के बीच मंगलवार सुबह को 94 वर्षीय सांसद डा. बर्क का निधन हो गया। दोपहर को उनका शव एम्बुलेंस से यहां पहुंचा तो घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी।भीड़ को देखते हुए डा. शफीकुर्रहमान बर्क का शव घर के नजदीक ही एक बैंकेट हाल में ले जाया गया है। वहां समर्थकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। डा. बर्क के पौत्र कुंदरकी के सपा विधायक जियउर्रहमान बर्क लखनऊ से संभल के लिए रवाना हो गये हैं। उनके वापस आने के बाद ही सांसद बर्क का दफन किया जायेगा।

लव इंडिया, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता एवं संभल लोकसभा से सांसद डॉ शफीक उररहमान वर्क का इंतकाल हो गया। इससे समाजवादी पार्टी और उनके समर्थकों में गम का माहौल है। Samajwadi Party’s veteran leader and Sambhal Lok Sabha MP Dr. Shafiq Urrahman Vark passed away, due to which there is an atmosphere of sadness among the Samajwadi Party and its supporters.

सम्भल संसदीय सीट पर डा. शफीकुर्रहमान बर्क का किला भेदने में आज तक कोई कामयाब नहीं हो पाया था। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उन्हें फिर प्रत्याशी घोषित किया था। डॉ. बर्क लोकसभा में सबसे बुजुर्ग सांसद थे। डा. शफीकुर रहमान बर्क का जन्म 11 जुलाई 1930 को हुआ था। वह देश के बड़े सियासी थे और मुस्लिम मुद्दों को जोरशोर से उठाते थे। डा. बर्क का सियासी सफर बीकेडी से शुरू किया और सम्भल से 1974 में विधायक का चुनाव जीता। 1977 में वह जनता पाटी से और 1985 में लोकदल से विधायक चुने गए। इसके बाद डा. बर्क सपा में शामिल हुए और 1996 में मुरादाबाद से सांसद का चुनाव जीता। इसके बाद 1998 और 2004 में मुरादाबाद से फिर सांसद चुने गए। 2009 में वह सम्भल से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते और 2019 में सपा से सम्भल की सीट पर चुनाव जीते थे।

Till date no one had succeeded in breaking the fort of Dr. Shafiqur Rahman Burke on Sambhal parliamentary seat. Samajwadi Party had again declared him a candidate for the Lok Sabha elections 2024. Dr. Burke was the oldest MP in the Lok Sabha. Dr. Shafiqur Rahman Burke was born on 11 July 1930. He was a big politician of the country and raised Muslim issues vigorously. Dr. Burke started his political journey from BKD and won the election of MLA from Sambhal in 1974. In 1977, he was elected MLA from Janata Party and in 1985 from Lok Dal. After this Dr. Burke joined SP and won the election of MP from Moradabad in 1996. After this, he was again elected MP from Moradabad in 1998 and 2004. In 2009, he won the election from Sambhal on BSP ticket and in 2019 he won the election from Sambhal seat from SP.

डॉक्टर साहब पिक रहमान वर्क चार बार विधायक और नौ बार सांसद रहे यह अब तक का उत्तर प्रदेश में एक रिकॉर्ड है।सांसद के पोत्र व कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि उनके 93 वर्षीय दादा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गय था। इसके बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था। मंगलवार सुबह उन्हें आईसीयू में ले जाया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

Dr. Saheb Paik Rahman Work has been MLA four times and MP nine times, this is a record till now in Uttar Pradesh.MP’s grandson and Kundarki MLA Ziaur Rahman Burke told that his 93-year-old grandfather’s health had suddenly deteriorated. After this he was admitted to a private hospital in Moradabad. After this there was some improvement in his condition. He was taken to ICU on Tuesday morning. Where he breathed his last.

चार बार के विधायक और नौ बार के सांसद रहे डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क का शव मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल से अभी आधा घंटे पहले घर पहुंचा तो डॉक्टर बर्क के समर्थक और चाहने वालों की भीड़ लग गई। इस बीच रोने की आवाज में भी आ रही थी और यह खबर संभल की आवाम को पता चली कि डॉक्टर वर्क का अब घर पहुंच गया है तो अपने प्रिय नेता को देखने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों की भीड़ लग गई देखिए इन दो वीडियो को…

MP’s grandson and Kundarki MLA Ziaur Rahman Burke told that his 93-year-old grandfather’s health had suddenly deteriorated. After this he was admitted to a private hospital in Moradabad. After this there was some improvement in his condition. He was taken to ICU on Tuesday morning. Where he breathed his last.

शफीकुर रहमान बर्क (जन्म 11 जुलाई 1930) समाजवादी पार्टी से संबंधित एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं । वह कई बार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मुरादाबाद और हाल ही में 2019 में संभल से लोकसभा के लिए चुने गए हैं। उनकी संपत्ति और धन के रूप में 132 करोड़ रुपये हैं।

लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद वह तब चर्चा में आए जब उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् इस्लाम के खिलाफ है और मुसलमान इसका पालन नहीं कर सकते। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का बचाव करने और इसकी तुलना भारत के अपने स्वतंत्रता संग्राम से करने के लिए उन्हें व्यापक आलोचना मिली ।

कल सुपुर्देखाक होंगे बर्क साहब

परिजनों से मिली सूचनाओं के मुताबिक सपा सांसद डॉ. शफीक उर रहमान बर्क को बुधवार (28/02/24)को सुपुर्देखाक किया जाएगा। इसके लिए नमाज़ ए जनाजा कल सुबह 10 बजे होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *