धर्म को “सुरक्षा कवच” बनाकर आतंकवाद का कर्म करने वाले मुल्क, मजहब, मानवता के दुश्मन: नकवी

India Uttar Pradesh Uttarakhand युवा-राजनीति

“पिंजड़े में बंद तोता-मैना नहीं बल्कि कानून का गहना”

लव इंडिया, मुरादाबाद/रामपुर : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Senior BJP leader and former Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi)

ने आज यहाँ कहा कि सीबीआई, ईडी ( CBI, ED) आज “पिंजड़े में बंद तोता-मैना नहीं बल्कि कानून का गहना” हैं।

एजेन्सियों, कोर्ट, सरकार और सिस्टम पर सवाल उठाने वाले खुद सवालों से घिरे हुए

कल मुरादाबाद और रामपुर में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में श्री नकवी ने कहा कि जो लोग एजेन्सियों, कोर्ट, सरकार और सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं, वो खुद सवालों से घिरे हुए हैं।

बेबुनियाद बयानबहादुर” बन बैठे हैं

श्री नकवी ने कहा कि “करप्शन के क्रान्तिकारियों”, “बेईमानी के बाहुबलियों” का बुरा वक्त चल रहा है। इसलिए बौखलाहट में “बेबुनियाद बयानबहादुर” बन बैठे हैं।

सियासती साजिश के सूत्रधार”

श्री नकवी ने कहा कि मदरसों और वक्फ के सर्वे (Survey of Madrasas and Waqfs) पर सवाल करने वाले “सियासती साजिश के सूत्रधार” हैं। भय और भ्रम का माहौल बना कर लोगों का भावनात्मक शोषण इनकी फितरत है।

किसी को न डरने की जरूरत, कोई हमला नहीं हो सकता

श्री नकवी ने कहा कि किसी को न डरने की जरूरत है न डराने की। सभी के संवैधानिक अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं, उन पर कोई हमला नहीं हो सकता।

पी. एफ.आई जैसे संगठन कर रहे साम्प्रदायिक साजिश

पीएफआई(PFI) जैसे कुछ संगठन देश के सौहार्द के ताने-बाने को ध्वस्त करने की साम्प्रदायिक साजिश कर रहें है। हम सब को मिल कर ऐसे किसी भी षडयंत्र को नाकाम करना है।

आतंकवाद का कर्म करने वाले मुल्क, मजहब, मानवता के दुश्मन

श्री नकवी ने कहा कि धर्म को “सुरक्षा कवच” बनाकर आतंकवाद का कर्म करने वाले मुल्क, मजहब, मानवता के दुश्मन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *