केंद्र सरकार चार और फसलों पर MSP देने को तैयार, पांच साल के लिए करना होगा करार

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, नई दिल्ली। किसानों को मसूर, उड़द, मक्की व कपास उत्पादन के लिए नैफेड और सीसीआई से पांच साल का करार करना होगा। केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर किसान संगठन आज अपना अंतिम फैसला बताएंगे, फिलहाल आंदोलन जारी रहेगा। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी के मुद्दे पर रविवार को चंडीगढ़ में किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई चौथे दौर की बैठक में केंद्र सरकार चार और फसलों पर एमएसपी देने को तैयार हो गई। Farmers will have to sign a five-year agreement with NAFED and CCI for the production of lentils, urad, maize and cotton. Farmer organizations will give their final decision today on the proposal of the Central Government, for now the agitation will continue. In the fourth round of meeting held between farmer leaders and three Union Ministers in Chandigarh on Sunday on the issue of legal guarantee of Minimum Support Price (MSP) of crops, the Central Government agreed to give MSP on four more crops.

केंद्र सरकार की ओर से धान और गेहूं के अलावा मसूर, उड़द, मक्की और कपास की फसल पर भी एमएसपी देने का प्रस्ताव पेश किया गया, लेकिन इसके लिए किसानों को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) और भारतीय कपास निगम (सीसीआई) से पांच साल का करार करना होगा।केंद्र के इस प्रस्ताव पर बैठक में मौजूद किसान नेताओं ने कहा कि वह सभी संगठनों से बात कर सोमवार को इस पर अंतिम फैसला बताएंगे। करीब पांच घंटे चली बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को बताया कि चौथे दौर की बातचीत बेहद सकारात्मक रही है। Apart from paddy and wheat, the Central Government has also proposed to give MSP on lentil, urad, maize and cotton crops, but for this, farmers have to go through National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India (NAFED) and Cotton Corporation of India (CCI). Farmer leaders present in the meeting on this proposal of the Center said that they will talk to all the organizations and give the final decision on this on Monday. After the meeting that lasted for about five hours, Union Minister Piyush Goyal told journalists that the fourth round of talks had been very positive.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *