PM मोदी कल पहुंचेंगे संभल, कल्किधाम का शिलान्यास करेंगे, राष्ट्रपति ने भेजी शुभकामनाएं

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को संभल जिले के दौरे पर रहेंगे। वह कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। पीएम करीब एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा समेत अन्य चीजों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।Prime Minister Narendra Modi will be on a tour of Sambhal district on 19 February. He will participate in the foundation stone laying program of Kalki Dham. The PM will be present at the venue for about an hour. All preparations for his arrival have almost been completed. Administrative officials are constantly busy finalizing other things including security.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को संभल जिले के दौरे पर रहेंगे। वह ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में एक घंटे तक शामिल रहेंगे। पीएम सोमवार सुबह 10.30 बजे हेलिकॉप्टर से सीधे ऐंचोड़ा कंबोह पहुंचेंगे। 11.30 बजे वह रवाना हो जाएंगे,पीएमओ की टीम ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य चीजों को परखनी शुरू कर दी है। Prime Minister Narendra Modi will be on a tour of Sambhal district on 19 February. He will participate in the foundation stone laying ceremony of Shri Kalki Dham located at Ainchoda Kamboh for an hour. The PM will reach Ainchoda Kamboh directly by helicopter at 10.30 am on Monday. He will leave at 11.30, the PMO team has started checking the security arrangements and other things at the venue.

श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पिछले दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री को समारोह का न्योता दिया था। पीएम ने निमंत्रण स्वीकारते हुए समारोह में शामिल होने के प्रति आश्वस्त किया था।इसके बाद से प्रशासनिक अफसर लगातार वहां की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। उधर, ऐंचोड़ा कंबोह में स्थित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राष्ट्रपति का आभार जताया है।Acharya Pramod Krishnam, the Peethadhishwar of Shri Kalki Dham, had recently invited the Prime Minister for the function in Delhi. While accepting the invitation, the PM had assured to attend the function. Since then, the administrative officers are continuously monitoring the preparations there. On the other hand, President Draupadi Murmu has given best wishes for the foundation stone laying ceremony of Shri Kalki Dham located in Ainchoda Kamboh. For this, Peethadhishwar Acharya Pramod Krishnam of Shri Kalki Dham has expressed his gratitude to the President.

कल्कि धाम शिलान्यास समारोह में आएंगे पीएम माेदी; जनसभा को भी करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री आ सकते हैं कल्कि धाम । रात्रि प्रवास की संभावना अफसरों के माथे पर पड़ा बल प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व कार्यक्रम के बिंदुओं की करेंगे पड़ताल। एक फरवरी को कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कल्कि धाम के शिलान्यास का निमंत्रण स्वीकार कर आने की भी हामी भर दी थी। फिर शुरू हुई तैयारी।The Chief Minister may come to Kalki Dham. The possibility of night stay at Kalki Dham is on the heads of the officers. On the arrival of the Prime Minister, the points of security and program will be examined. After meeting Kalki Peethadhishwar Acharya Pramod Krishnam on February 1, Prime Minister Modi had accepted the invitation to lay the foundation stone of Kalki Dham. Then the preparations started.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *