हैकर्स के निशाने पर सभी आईफोन, फोन में घुसा ट्रोजन कभी भी हो सकता है हैक

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

साइबर सिक्योरिटी फर्म ग्रुप-आईबी ने कहा है कि इस ट्रोजन का नाम GoldDigger है जो कि एक बैंकिंग ट्रोजन है। इससे एशिया-पैसिफिक के यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इससे पहले इस ट्रोजन को एंड्रॉयड डिवाइस में देखा गया था। आमतौर पर iPhone में मैलवेयर, ट्रोजन या वायरस की खबरें नहीं आती हैं लेकिन इस बार iPhone में ट्रोजन के होने की रिपोर्ट आई है। यदि आप भी iPhone इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone को एक ट्रोजन के जरिए निशाना बनाया जा रहा है।

All iPhones are the target of hackers, Trojan has entered the phone, it can be hacked at any time. Cyber security firm Group-IB has said that the name of this trojan is GoldDigger which is a banking trojan. Asia-Pacific users are most affected by this. Earlier this Trojan was seen in Android devices. Usually, there are no reports of malware, Trojan or virus in iPhone, but this time there has been a report of Trojan in iPhone. If you also use iPhone then there is big news for you. According to a report, iPhone is being targeted through a Trojan.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *