अयोध्या में पहली बार बदली नजर आएगी यूपी पुलिस

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, अयोध्या। हमेशा खाकी वर्दी पहनकर सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली पुलिस अयोध्या में पहली बार बदली नजर आएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 288 दारोगा और सिपाही सूट-बूट में विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा करेंगे। इनके खास परिधान लखनऊ में तैयार कराए जा रहे हैं।

विशेष रूप से चुने गए इन पुलिसकर्मियों में ज्यादातर खिलाड़ी हैं, जिन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। वीआईपी ड्यूटी के दौरान ये गहरा नीला कोट, आसमानी नीली शर्ट व ग्रे रंग की पैंट पहनेंगे। अधिकतर पुलिसकर्मियों के परिधान तैयार हो चुके हैं।

Ayodhya police, which always wears khaki uniform and takes charge of security, will be seen changed for the first time in Ayodhya. 288 inspectors and constables in suits will protect the special guests in the Pran Pratishtha ceremony. Their special clothes are being made in Lucknow.

Most of these specially selected policemen are sportsmen, who have been specially trained. During VIP duty, they will wear dark blue coat, sky blue shirt and gray pants. The costumes of most of the policemen are ready.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *