Makar Sankranti:भगवान सूर्य को समर्पित पर्व, इसी दिन धरती पर अवतरित हुईं गंगा: देवेंद्र वार्ष्णेय

India International Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, संभल। वार्ष्णेय सभा संभल के तत्वाधान मे मकर संक्रांति के अवसर पर श्री राम मंदिर जर्मन मंदिर हयातनगर मे खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी साथ ही वक़्ताओं ने मकर संक्रांति के पर्व को महत्वपूर्ण बताया।

Khichdi distribution program at Shri Ram Temple, German Temple, Hayatnagar on the occasion of Makar Sankranti under the auspices of Varshneya Sabha Sambhal.

वार्ष्णेय सभा के प्रबंधक देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने कहा कि यह माना जाता है कि भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने स्‍वयं उनके घर जाते हैं और शनि मकर राशि के स्‍वामी है। इसलिए इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। पवित्र गंगा नदी का भी इसी दिन धरती पर अवतरण हुआ था, इसलिए भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष जगत आर्य, महावीर प्रसाद पेट्रोल पंप वाले, सोनू गुप्ता एडवोकेट, सुमित श्याम, शिवकुमार, नवरतन वार्ष्णेय, त्रिभुवन सर्राफ, विष्णु आर्य,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *