गरीब, असहाय व जरुरतमंद लोगों को कम्बल बांटे जन सेवा न्यास ने

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया,मुरादाबाद। लोहड़ी पावन पर्व के अवसर पर ओम भवन, संघ कार्यालय पर सेवा विभाग की योजना से कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए जन सेवा न्यास ने वरिष्ठ समाज सेवी कुलीन अग्रवाल के सहयोग से असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कम्बलों का वितरण किया।

On the occasion of the holy festival of Lohri, Jan Seva Trust, with the help of senior social worker Kulin Agarwal, distributed blankets among the helpless and needy people at Om Bhawan, Sangh Office, under the scheme of Service Department, to save the helpless and poor from the harsh cold. Did.

इस अवसर पर विभाग प्रचारक वतन कुमार ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की जिस प्रकार विवेकानंद जी ने अपने जीवन को देश के लिए समर्पित कर दिया। उनका कहना था कि असहाय व्यक्ति की सेवा ही परमात्मा की सेवा है।मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों कम्बल वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। इस गलन भरी ठंड में कम्बल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता। जन सेवा न्यास एवं कुलीन अग्रवाल का यह कार्य काफी सराहनीय कार्य है।

विभाग संघ चालक सुरेन्द्र पाल सिंह ने आने वाली 22 जनवरी श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बारे में जानकारी दी। समस्त हिन्दू समाज से आह्वान किया कि 22 जनवरी को अपने परिवारों में दीपावली उत्सव की तरह मनायें दीप जलाकर, रंगोली बनाकर घरों को सुसज्जित करें। मन्दिरों में भजन, कीर्तन, सुन्दर काण्ड, महापूजन आदि के कार्यक्रम करें। अयोध्या से आये पूजित अक्षत सपरिवार अपने नियमित पूजा करने वाले मन्दिर में समर्पित करें। इस अवसर पर 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कम्बल दिये गये।

इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख पवन कुमार जैन, विभाग सह सेवा प्रमुख यशवीर सिंह, ओम प्रकाश शास्त्री, डॉ राजकमल, महानगर प्रचारक रोहित कुमार, मनुदेव राज, विक्रम सिंह, रणनजय सिंह, नितिन कुमार, लकी ठाकुर आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता कुलीन अग्रवाल ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *