अयोध्या के 24 गांवों को मिला तोहफा, 22 जनवरी से पहले शुरू होगा काम, राम मंदिर से है खास कनेक्शन

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, अयोध्या। श्री राम मंदिर की परिधि में बनने वाली रिंग रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए अधिग्रहण की गई भूमि की 29 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है।

22 जनवरी को भव्य दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री इस उत्सव में शामिल होंगे। तैयारी है कि उससे पहले रिंग रोड का निर्माण प्रारंभ करा दिया जाए।गजट में आपत्ति करने वालों को 21 दिन का समय दिया गया है।

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की जारी अधिसूचना के अनुसार, एनएच-27 पर फोरलेन चौड़ीकरण बाईपास (रिंग रोड) निर्माण के लिए 29 दिसंबर 2023 सरकार ने निर्माण के लिए अंतिम मुहर लगा दी है।

22 जनवरी को भव्य दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री इस उत्सव में शामिल होंगे। तैयारी है कि उससे पहले रिंग रोड का निर्माण प्रारंभ करा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *