मायावती के बाद उत्तर प्रदेश में दलित महिला का चेहरा हैं डोली पथिक: अपना दल एस

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। 25 दिसंबर को अपना दल एस (महिला मंच मुरादाबाद) जिलाध्यक्ष श्रीमति डोली पथिक ने कांठ तहसील के डेहरा में दलित बस्ती में दौरा किया। इसके उपरांत महिला मंच की जिला संगठन मंत्री श्रीमति बिरजो जाटव ने क्षेत्र की महिलाओं को साथ लेकर भव्य स्वागत किया।

On December 25, Apna Dal S (Mahila Manch Moradabad) District President Mrs. Doli Pathik visited the Dalit colony in Dehra of Kanth tehsil. After this, District Organization Minister of Mahila Manch, Mrs. Birjo Jatav along with the women of the area gave a grand welcome.

इसके बाद श्रीमति डोली पथिक ने क्षेत्र के प्रधान से मुलाकात कर भारत सरकार एव उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओ को आमजन तक लाभ दिलाये जाने की बात कही। इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि श्रीमती डोली पथिक, मायावती के बाद उत्तर प्रदेश में दूसरा दलित महिला चेहरा है। भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमति डोली पथिक को महिला आयोग या मंत्री बनाये जाने की वकालत की।

जिला महासचिव खुशी राजपूत ने कहा कि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, महिलाओं हित को ध्यान में रखने वाली नेता हैं। इस अवसर श्रीमति डोली पथिक ने कहा कि महिलाओं का उत्पीड़न अब बर्दाश्त से बाहर होगा। चाहे वो किसी भी धर्म या जाति कि महिला क्यूं ना हो, हम पीड़ित महिला के साथ है।

इस अवसर पर अपना दल एस (महिला मंच) जिलाध्यक्ष श्रीमति डोली पथिक, जिला महासचिव खुशी राजपूत, जिला संगठन मंत्री बिरजो जाटव, जिला उपाध्यक्ष प्रियंका शर्मा, गुडडी, छोटी , मीतू पाल, महेश, रवि प्रधान, शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *