Lok Sabha Elections- 2024: मतदान प्रतिशत बढ़े इसलिए ‘Santa Claus’ ने नागरिकों को किया जागरूक

India International Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 23-12-2023 को क्रिसमस दिवस से पूर्व चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज एवं मैथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज मुरादाबाद के छात्रों तथा छात्राओं द्वारा द्वारा मेथोडिस्ट चर्च पीली कोठी पर सेंटा क्लॉस बनकर कर नागरिकों से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, दिव्यांगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील पंपलेट बांट कर की।

कार्यक्रम समय 11:00 प्रात: आयोजित किया गया। छात्र छात्राएं सेंटाक्लॉज बने तथा छात्रों द्वारा बड़ा सेंटा क्लॉज बनाकर खड़ा किया गया सड़क चलते लोग छात्रों के सेंटा क्लॉज बनने एवं बनाए गए सेंटा क्लॉज की सराहना कर रहे थे।

छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के स्लोगन के नारे भी लगाए सभी के हाथों में मतदाता जागरूकता स्लोगन की तख्तियां थी।छात्रोंं ने अंजलिका माइकल एवं डॉ नवनीत गोस्वामी के निर्देशन में कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

इस अवसर पर मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्या रेणुका जोएल,डॉ विशेष कुमार शर्मा ने सभी को संबोधित किया अपने उदबोधन में सभी नागरिकों से आगमी लोक सभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान की अपील की।, अनिल कुमार , राकेश कुमार पाठक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *