40 साल से हाई कोर्ट बेंच की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थापना के लिए जारी आंदोलन को अब और तेज करेंगे अधिवक्ता

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच (High Court Bench in Western Uttar Pradesh) की स्थापना की मांग को लेकर पिछले 40 वर्षों से चल रहे आंदोलन को गति देने के लिए आज मुरादाबाद( Moradabad) में हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश(High Court Bench Establishment Central Sangharsh Committee Western Uttar Pradesh) की बैठक हुई।

पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष /महासचिव मुरादाबाद में एकत्रित हुए। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद( The Bar Association and Library Moradabad) के प्रांगण में स्थित एस पी गुप्ता भवन में आज दोपहर 12 बजे हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बैठक प्रारंभ हुई।

बैठक में मुरादाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षगण और महासचिवगण के अतिरिक्त मेरठ, मुजफ्फरनगर,शामली, कैराना, गाजियाबाद, रामपुर,बिजनौर, संभल, बागपत, हापुड़ आदि जनपदों के अध्यक्ष एवं महासचिवों ने भाग लिया और अपने-अपने विचार रखें।

बैठक में तय किया गया कि हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर दिल्ली कूच( Delhi march) किया जाएगा, घोषणा की गई कि 16 दिसंबर 2023 को बिजनौर में होने वाली बैठक में तय किया जाएगा। हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग के लिए आंदोलन को गति देने के लिए हर जनपद में एक स्थाई संघर्ष समिति का गठन किया जाना तय किया गया। यह स्थाई समिति केवल हाई कोर्ट बेंच के आंदोलन के लिए काम करेगी और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर आंदोलन को प्रभावी बनाने का कार्य करेगी।

इसके अतिरिक्त यह समिति जनपद के ग्राम पंचायत, जिला पंचायत के प्रतिनिधियों से भी संपर्क कर तथा व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों से भी वार्ता कर इस आंदोलन को आम जनमानस से जोड़ने का कार्य करेगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुंवर पाल शर्मा ने की। इसके अतिरिक्त मंच पर बार एसोसिएशन मुरादाबाद के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य रूप से शिवदत्त जोशी, विमल कुमार तोमर, राकेश कुमार त्यागी, स्नेह कुमार त्यागी, मोनिका सिद्धू, बृजेंद्र मलिक , संजय कुमार, श्याम लाल, अशोक कुमार पीप्पल, जितेंद्र त्यागी, बिजेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार शर्मा,राजेंद्र प्रसाद, आलोक चौहान आदि प्रतिनिधि बाहर के जनपदों से शामिल हुए।मुरादाबाद से सुनील कुमार सक्सेना, अनिल गुप्ता, श्रीमती पारूल अग्रवाल, दानवीर सिंह यादव, खलील अहमद, विनीत कुमार भटनागर, सीता सैनी, देशराज शर्मा, मनीष प्रताप सिंह, मुन्नी देवी, सुरेश चंद्र गुप्ता, सलीम अहमद, हरिशंकर आर्य, अलका शर्मा,कबीर खालिद, कमल कौशल सिंह, मुकेश वर्मा, मोहम्मद नासिर हुसैन, रामा पांडे, विशेष चौहान,शशी बिंद सैनी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संघर्ष समिति के महासचिव विनोद चौधरी तथा बार एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव अभय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *