मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने लिमदरहा मिडवे एवं मुरनार गोठान का किया निरीक्षण

India

 कोण्डागांव : सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा द्वारा कोण्डागांव जिले के अंतर्गत आने वाले गोठानो के उन्नयन एवं उनके विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने तथा स्व-सहायता समुहों को रोजगार उपलब्ध करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया। इस दौरान वे सर्वप्रथम लिमदरहा मिडवे रिसॉर्ट का निरीक्षण करने पंहुचे जहां उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैलानियों एवं यात्रियों के रूकने के लिए बनाई गई उत्तम व्यवस्थाओं के प्रशंसा की तथा इसके माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार के प्राप्त होने वाले अवसरों पर चर्चा की।

इसके पश्चात वे केशकाल विकासखण्ड में ग्राम मुरनार में बने आदर्श गोठान पंहुचे। जहां उन्होने ग्रामीण स्व-सहायता समुह महिलाओं के द्वारा मुर्गी पालन, सुकर पालन, गौ पालन, सब्जी उत्पादन, नरवा प्रबंधन कार्यो का निरीक्षण करते हुए महिलाओं से कार्यो के सबंध में चर्चा की। जहां महिलाओं द्वारा डेयरी के लग जाने से निरतंर आय प्राप्त होने तथा एनएच-30 पर दुकान के खुल जाने से अतिरिक्त आय के माध्यम से गोठान संचालन की जानकारी दी। इस दौरान शर्मा ने समुह की महिलाओं को ग्रामीण औद्यौगिक पार्क के लग जाने से होने वाले लाभो के सबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों को सभी गोठानो को छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित कर समुहों की महिलाओं को इसके माध्यम से विभिन्न नवाचारी उद्यमों से जोड़ने को कहा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीइओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओं बीएस ठाकुर, उत्तम गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी त्रिलोकी अवस्थी, एसडीओ सचिन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं समुह की महिलायें उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *