राष्ट्रीय लोक अदालत में महत्वपूर्ण योगदान देने पर अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय सम्मानित

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला उपभोक्ता आयोग-प्रथम के अध्यक्ष ने प्रथम स्थान दिलाने मे योगदान करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

21मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत मे 39 मुक़दमों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करके जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग-प्रथम मुरादाबाद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिस पर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष न्याय मूर्ति अशोक गुप्ता ने जिला उपभोक्ता आयोग-प्रथम, मुरादाबाद के अध्यक्ष रामशंकर सहित सदस्य व कर्मचारियों की सराहना करते हुए पत्र जारी किया है l साथ ही जिला उपभोक्ता आयोग-प्रथम के अध्यक्ष ने प्रथम स्थान दिलाने मे योगदान करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

विदित है कि 21मई को सम्पूर्ण देश मे मुक़दमों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने हेतू राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसके अनुक्रम मे जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम मुरादाबाद मे भी लोक अदालत का आयोजन किया गया लोक अदालत मे उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय ने सुलह-समझौते के आधार पर मुक़दमों के निस्तारण मे महत्वपूर्ण योगदान देकर जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम मुरादाबाद मे रूपये 1करोड़ 31लाख 90हज़ार 408 की धनराशि के 39 परिवादों को निस्तारित कराने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया।

#The Chairman of the District Consumer Commission-First honored senior advocate Devendra Varshney with a citation for his contribution in getting the first position.

राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित मुक़दमों की संख्या एवं धनराशि को देखते हुए राज्य उपभोक्ता आयोग लखनऊ के अध्यक्ष के निर्देश पर निबंधक प्रदीप कुमार ने अपने पत्र 31मई,2023 के माध्यम से जिला आयोग के अध्यक्ष रामशंकर सहित सदस्य व कर्मचारियों की प्रशंसा की जबकि जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम के अध्यक्ष रामशंकर, सदस्य राजकुमार विश्वकर्मा, व सुश्री रंजना ने राष्ट्रीय लोक अदालत मे जिला उपभोक्ता आयोग को प्रदेश मे प्रथम स्थान दिलाने पर अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय को प्रशस्ति पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *