भारतीय सेना का अधिकारी बता कर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट

लव इंडिया, बरेली। भारतीय सेना में अधिकारी बताकर लोगों से ठगी और रंगदारी मांगने वाले आरोपी युवक को बारादरी पुलिस और एसटीएफ की संगठित टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

थाना बारादरी पुलिस व एसटीएफ की संगठित टीम द्वारा थाना बारादरी में पंजीकृत मुकदमें ने वांछित अंकित चौधरी पुत्र अमरपाल चौधरी निवासी मोहल्ला सदलगंज नकुर जनपद सहारनपुर उम्र करीब 30 वर्ष को बजरंग ढाबे के पास से गिरफ्तार कर किया है। अंकित खुद को भारतीय सेना में अधिकारी बता कर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था।

An organized team of Baradari Police and STF has arrested the accused youth who was duping people and asking for extortion by pretending to be an officer in the Indian Army. At the same time, a case is being registered against the accused and he is being sent to jail.

अंकित चौधरी पुत्र अमरपाल चौधरी निवासी मोहल्ला सदलगंज नकुर जनपद सहारनपुर का रहने वाला है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से 2700 रुपए नगद बरामद किया है।

मालूम हो कि इससे दो दिन पहले जम्‍मू-कश्‍मीर में हैरान करने वाला मामला सामने आया था। जम्‍मू कश्‍मीर पुल‍िस ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में टॉप रैंक का अधिकारी बताने वाले एक शख्‍स को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे श्रीनगर शहर से पकड़ा है। पकड़ा गया शख्‍स गुजरात का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *