रेलवे स्टेशनों पर गुम हुए कई बच्चों को परिजनों को किया सुपुर्द

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर एवं गाड़ियों में खोये / भटके हुए बच्चों को रेस्क्यू कर उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया जा रहा है।

सुरक्षा अधिकारी शानमुग वाडीवल एस. के कुशल निर्देशन में पूरे मुरादाबाद मण्डल में रेलवे सुरक्षा बलद्वारा SOP – 202 व JJ ACT 2015 में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार खोये भटके हुए बच्चों को रेस्क्यू कर उनकेअभिभावकों के सुपुर्द करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल हापुड़ एवं बरेली द्वारा कुल पांच बच्चों को स्टेशन परिसर तथा गाड़ियों के कोचों से खोजकर उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया है। इस कार्य में चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर खुशबू कुमारी व “बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर श्री विनय शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपना योगदान दिया है। रेस्क्यू किये बच्चों का विवरण निम्न प्रकार है-

स्टेशन हापुड़ :- दिनांक 28/01/ 23 को हापुड़ स्टेशन एरिया गस्त के दौरान उपनिरीक्षक/ आर.पी.एफ. पोस्ट/ हापुड़ / श्री अजेश कुमार व लेडी कांस्टेबल कु. बब्ली को प्लेटफार्म संख्या 2 पर समय लगभग 9:00 बजे सहमी अवस्था में एक लड़की बैठी मिली। जिससे सहानुभूति पूर्वक पूछताछ की तो बताया कि मेरा नाम अजीबुनिशा पुत्री शब्बीर हसन उम्र 13 वर्ष पता गांव धनौरा काशी प्रसाद पोस्ट खैराबाजार थाना कठेला जिला सिद्धार्थनगर है अजीबुनिशा ने बताया दो तीन दिन पहले घरसे बिना बताए दिल्ली आई थी। अब रास्ता भटक गई हैं। अजीबुनिशा द्वारा बताए गए नम्बर पर उसके पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि यह मेरी ही बेटी है जो तीन दिन से लापता है और हम इसे ढूंढ रहे हैं जिन्हें बताया कि यह रेलवे स्टेशनहापुड़ पर है आप RPF POST हापुड़ पर आ जाए बाद मेडिकल जांच कराकर परिजनों के आने तक अल्प आवास हेतु वनस्टॉप सेंटर हापुड़ छोड़ा गया।

स्टेशन बरेली :- दिनांक 06/02/2023 को उपनिरीक्षक/ आर.पी.एफ. पोस्ट/बरेली/कु. चांदनी ने बरेली स्टेशन परिसर केप्लेटफार्म संख्या – 01 पर चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर खुशबू कुमारी व “बचपन बचाओ आंदोलन” के कोऑर्डिनेटर श्री विनय शर्मा ने अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म संख्या 01 पर गाड़ी सं. 20504 डिब्रूगढ़ राजधानी के कोच को एक-एक करके चैक किया तो उनमें से 04 (चार) बच्चे अलग-अलग कोचों में घूमते हुए नजर आए। इन बच्चों से उनके गाड़ी में चढ़ने तथा उनके माता-पिता के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहीं तब बच्चों से कोई संतोषजनक उत्तर न मिल सका। बाद में आस-पास के यात्रियों से उन बच्चों के बारे में पूछताछ की तो किसी यात्री ने भी कोई जानकारी नहीं दी। उपनिरीक्षक चांदनी व चाइल्ड लाइन टीम के साथ बच्चों को आर.पी.एफ. पोस्ट बरेली पर लाया गया व आराम से बेंच पर बैठाकर एक एक कर उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम पता निम्न प्रकार बताया 1 कृष्ण पाल पुत्र श्री राम बाबू उम्र 6 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ नवाबगंज बरेली, 02 अलीम पुत्र श्री नवाब माता चंद्रा उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम बाकरगंज थाना जिला बरेली, 03- अर्जुन पुत्र श्री महेंद्र माता मंजू उम्र 10वर्ष निवासी छतरपुरा दातागंज जिला बदायूं 04 जीशान पुत्र श्री गुडडे मोहिन माता नासिरा पता ग्राम बाकरगंज थाना किला, जिला बरेली सुपुर्दगीनामा तैयार कर चारों बच्चों को अग्रिम कार्रवाई हेतु चाइल्ड लाइन मैं बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर को सुपुर्द किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *