स्वामी जी का संदेश- उठो, जागो व स्वयं को जगाओ, देश की प्रगति में हाथ बटाओ….

India International Uttar Pradesh Uttarakhand युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। 12 जनवरी 2023 को RSD अकैडमी में चल रही 9 यूपी गर्ल्स बटालियन यूनिट के कैडेट्स ने “राष्ट्रीय युवा दिवस” पर स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित करते हुए उनको शत-शत नमन किया तत्पश्चात (भाषण प्रतियोगिता) का आयोजन कराया गया जिसमें सभी कैडेट्स ने स्वामी जी के विचारों को अपने शब्दों के माध्यम से प्रकट किया और बताया कि स्वामी जी ने नव युवाओं को यह संदेश दिया” उठो जागो तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए “

Rsd के निदेशक डॉ विनोद कुमार ने कैडेट्स को बताया कि स्वामी जी ने कहा था कि आज के युवाओं से पूछो देश प्रगति को लेकर उनका क्या विचार है क्योंकि वह ही देश की रीड की हड्डी है जो देश को प्रगति की ओर ले जाएंगे तो वही निर्देशिका डॉक्टर जी कुमार ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी का कहना था कि चलते चलिए की चलने से लक्ष्य नजदीक होता है पर थक जाना और रुक जाना तो केवल अंत का प्रतीक होता है।

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट कु.सुखरानी व संचालन आरएसडी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ.मयंक शर्मा के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया स्वामी जी ने सामाजिक सेवा में अपना पूर्ण जीवन लगा दिया आज वह “नव युवाओं के प्रेरणास्रोत है”।

भाषण प्रतियोगिता में रिया टम्टा व उन्नति ने प्रथम, खुशी राघव ने द्वितीय व रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा प्राचार्य डॉ संजय मेहरोत्रा डॉ बीके पाल मुकुल सक्सेना अंजू सुखीजा ज्योति पाठक लवप्रीत कौर आदि अनेक अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *