साहित्य में खास योगदान के लिए बरेली, मुरादाबाद और अमरोहा के 25 रचनाकारों का सम्मान

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, बरेली। मानव सेवा क्लब और भारतीय पत्रकारिता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सावित्री सीमा स्मृति साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन रोटरी भवन में रविवार को हुआ। जिसमें नगर और नगर के बाहर के 25 रचनाकारों को उनके साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए शाल,स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से सावित्री सक्सेना स्मृति सम्मान नगर की वरिष्ठ साहित्यकार मोना प्रधान को उनके कहानी संग्रह “अंतिम सच” के लिए दिया गया।

मुरादाबाद की कवयित्री डॉ. प्रीती सक्सेना और अमरोहा की कवयित्री इंदु रानी को सीमा स्मृति सम्मान दिया गया। इनके अतिरिक्त मीता गुप्ता, दीपा संजय दीप, शोभा सक्सेना, कल्पना, अखिलेश, नीलम, सरला चौधरी, मधु, अरुणा, प्रकाश राजबाला धैर्य,कमल सक्सेना को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम के अध्यक्ष मशूहर शिक्षाविद प्रो. राजेन्द्र भारती, मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, विशिष्ट अतिथि कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल,रमेश गौतम, शिक्षाविद प्रो.एन. एल.शर्मा और क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने प्रदान किया। नारी के विभिन्न रूपों को रेखांकित करती पत्रिका विविध संवाद के नारी विशेषांक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित और सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। मां शारदे की वंदना मधु वर्मा ने प्रस्तुत की। वंदेमातरम शकुन सक्सेना, कल्पना, अरुणा सिन्हा, चित्रा जौहरी ने किया। क्लब का आव्हानगीत डॉ. नूतन दीक्षित ने प्रस्तुत किया। मुकेश सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, निर्भय सक्सेना, रोहित राकेश,अनिल सक्सेना, राजेश सक्सेना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *