Indian Railways: जनता और पंजाब मेल का रूट बदला, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें तीन अक्टूबर तक निरस्त

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, लखनऊ। उत्तर रेलवे (Northern Railway)

के लखनऊ मंडल (Lucknow Division) में रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने प्रतापगढ़ रेलवे जक्शन (Pratapgarh Railway Junction) में यार्ड निर्माण रिमाडलिंग ( Yard Construction (Remodeling) के चलते लखनऊ -बनारस-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (Lucknow – Banaras – Lucknow Intercity Express ) 14203 /14204 और 15107/15108 सहित अप-डाउन (up-down) में चलने वाली कई ट्रेनों को आज गुरुवार से तीन अक्टूबर तक निरस्त (Many trains canceled from Thursday to October 3) कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को बदले रूट से भी चलाया जाएगा. इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। आज सुबह बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से वाराणसी जाने वाली स्पेशल वीपी पैसेंजर रवाना होने के बाद अब स्टेशन से तीन अक्टूबर तक केवल काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का ही सहारा रह गया है ।

ये ट्रेन हो गईं कैंसिल

दिनांक 22.09.2022 से 03.10.2022 तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटर सिटी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 22.09.2022 से 03.10.2022 तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 15107/15108 बनारस -लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 22.09.2022 से 03.10.2022 तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 05117/05118 बनारस-प्रतापगढ़ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन (वीएल) रद्द रहेगी।

दिनांक 22.09.2022 से 03.10.2022 तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 04267 वाराणसी -प्रतापगढ़(वीपी ) स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।

दिनांक 23.09.2022 से 04.10.2022 तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 04268 प्रतापगढ़- वाराणसी (वीपी ) स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।

इन रेलगाड़ियों का रूट हो गया चेंज

दिनांक 22.09.2022 से 03.10.2022 तक यात्रा करने वाली ट्रेन संख्या 13005/13006 हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल बारास्‍ता जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर जाएगी।दिनांक 22.03.2022 से 03.10.2022 तक यात्रा करने वाली ट्रेन संख्या 14265/14266 वाराणसी-देहरादून-वाराणसी जनता एक्‍सप्रेस बारास्‍ता जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर जाएगी।

यह ट्रेन रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी

24, 29, 30 सितंबर और 3 अक्टूबर को बनारस स्टेशन से प्रस्थान करने वाली 15127 बनारस – नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बनारस रेलवे स्टेशन से दोपहर 01.30 बजे के बजाय एक घंटे विलम्ब से दोपहर 02.30 बजे रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *