हिंदू जागृति मंच का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में मिला मंत्री से, कहा- संभल को घोषित किया जाए पर्यटन नगरी

तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, लव इंडिया संभल। हिंदू जागृति मंच का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मिला। संभल को पर्यटन स्थल घोषित करने की पुरजोर मांग रखी। विचार विमर्श के उपरांत पर्यटन मंत्री ने प्रमुख सचिव को लिखित में दिया आदेश।

6 मई को संभल नगर के आर्य समाज मंदिर में आयोजित धर्मसभा में सर्वसम्मति से संभल को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रस्ताव पास हुआ। जिस पर हिंदू जागृति मंच ने पूरा फोकस केंद्रित करते हुए लखनऊ राज्य सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री जयवीर सिंह से उनके निवास गोमती नगर में मिला। संभल की वस्तुस्थिति को समझाते हुए संभल महात्म्य एवं संभल नगर का प्राचीन इतिहास ग्रंथ भेंट किए। साथ ही ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से संभल को पर्यटन स्थल घोषित करने की आवश्यकता एवं महत्व पर बल दिया और कहा कि संभल को पर्यटन स्थल से कम कुछ नहीं चाहिए।

हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनन्त कुमार अग्रवाल तथा मंडल महामंत्री अजय गुप्ता सर्राफ के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम सोमवार को लखनऊ रवाना हुई। जिसमें पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से उनके निवास पर भेंट वार्ता हुई। ज्ञापन सौंपा। विचार-विमर्श उपरांत स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री जयवीर सिंह ने प्रमुख सचिव को स्थलीय निरीक्षण हेतु आदेशित किया और ज्ञापन पर भली-भांति विचार करने का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया। हिंदू जागृति मंच के मंडल महामंत्री अजय गुप्ता सर्राफ ने कहा कि हिंदू जागृति मंच ने संभल को पर्यटन स्थल घोषित कराने की लगाम अपने हाथों में ली है। अब संभल को पर्यटन स्थल घोषित होने होने तक चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने हर जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी से इस दिशा में सकारात्मक पहल एवं सहयोग करने का आह्वान किया।

मंडल अध्यक्ष अनन्त कुमार अग्रवाल ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से कहा कि संभल आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक नगरी है। यहां 68 तीर्थ 19 कूप हैं। ऐतिहासिक राजा पृथ्वीराज चौहान की राजधानी रहा है। इसके अतिरिक्त यहां भगवान श्री कल्कि विष्णु का अवतार होना है। कुल मिलाकर संभल के आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व के समकक्ष संपूर्ण प्रदेश में कोई भी नगर एवं स्थल नहीं है। अस्तु संभल को पर्यटन स्थल घोषित करने की सभी आवश्यक औपचारिकताएं यथाशीघ्र पूर्ण की जाएं।

हिंदू जागृति मंच के प्रतिनिधिमंडल में मंच के प्रवक्ता अजय कुमार शर्मा हिंदू जागृति मंच जिला बदायूं के जिला अध्यक्ष जगदीश सरश शर्मा एवं मंच के कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार शर्मा सम्मिलित थे। प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री से वार्ता उपरांत हर्ष व्यक्त किया कि पर्यटन मंत्री ने सकारात्मक बातचीत के साथ आश्वस्त किया है कि सम्भल को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ यथाशीघ्र की जाएगी। ज्ञापन में संभल के ऐतिहासिक, सामाजिक ,धार्मिक, साहित्यिक महत्व को सिद्ध करते हुए ज्ञापन सौंपा। पर्यटन मंत्री से वार्ता उपरांत प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्य गण ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *