संभल को पर्यटन स्थल घोषित होने तक संघर्ष करेंगे: अजय गुप्ता सर्राफ

तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, लव इंडिया,संभल। सप्ताह पूर्व आर्य समाज मंदिर में संपन्न हुई धर्मसभा में संभल को पर्यटन स्थल घोषित कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ जिसे हिंदू जागृति मंच ने अमल में लाना शुरू कर दिया है। पर्यटन स्थल घोषित होने तक संघर्ष करने, जिम्मेदारों से मिलने सहित अनेक प्रकार से संघर्ष करने का खाका खींचा गया।

ज्ञानदीप मंदिर में आयोजित हिंदू जागृति मंच की बैठक में संगठन के मंडल महामंत्री अजय गुप्ता सर्राफ ने कहा कि संभल 68 तीर्थों 19 कूपों सहित हरिहर मंदिर की पुण्य भूमि है। धर्म शास्त्रों, ग्रंथों के अनुसार कलयुग में भगवान श्री कल्कि विष्णु का अवतार संभल में ही होना है। ऐसे में संभल को पर्यटन स्थल घोषित होना ही चाहिए।

जिला अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि गत सप्ताह आयोजित धर्म सभा मैं उपस्थित नगर क्षेत्र के साधु-संतों, पुरोहितों एवं पंडित जनों ने सामूहिक रूप से संभल को पर्यटन नगरी घोषित कराने की मांग बुलंद करने का प्रस्ताव पास किया। इसलिए धर्म सभा में पास हुआ प्रस्ताव हिंदू जागृति मंच के लिए अभीष्ट है। अस्तु इसके लिए हमें सतत संघर्ष करना होगा।

मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी, कमिश्नर, पर्यटन मंत्री, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, प्रधानमंत्री सहित सभी जिम्मेदारों से मिलने, ज्ञापन देने तथा संभल की आवश्यकता एवं महत्व सिद्ध करने के लिए निरंतर संघर्ष करने की आवश्यकता बताई।

प्रवक्ता अजय कुमार शर्मा ने सभी सदस्यों को सामूहिक रूप से संकल्प दिलाया कि सभी आम और खास लोगों का सहयोग लेते हुए संभल को पर्यटन स्थल घोषित कराने के लिए पुरजोर बिगुल बजाया जाएगा और जब तक संभल पर्यटन स्थल घोषित नहीं हो जाता तब तक ना तो हिंदू जागृति मंच के सदस्य चैन से बैठेंगे और ना ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार को चैन से रहने देंगे।

उन्होंने सभी धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक संगठनों को एक साथ आकर संभल को सजाने में सहयोग करने का आह्वान किया। यह भी कहा कि संभल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो इसमें संपूर्ण जनपद क्षेत्र को सकारात्मक भूमिका निभानी होगी।

बैठक में सुभाष चंद्र शर्मा, अरविंद शंकर शुक्ला, अमन सिंह, भरत मिश्रा, श्याम शरण दालभ, सुभाष चंद्र मोंगिया, विकास कुमार वर्मा, सुबोध कुमार गुप्ता, सरिता गुप्ता, गुंजा गुप्ता, नेहा मलय, अमित शुक्ला, विष्णु कुमार, शलभ रस्तोगी आदि सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा संभल को पर्यटन स्थल घोषित कराने के लिए सामूहिक संघर्ष करने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार शर्मा ने की तथा संचालन वैभव गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *