टीएमयू विज्ञान प्रदर्शनी में हर्षित एंड ग्रुप अव्वल

शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से संचालित तीर्थंकर कुन्थनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में हर्षित और राधिका का ग्रुप अव्वल रहा। बुतुल और मोनिका, प्रेरणा चौहान और रक्षित एवम् प्रियांशु कुमार और आरजू शर्मा का ग्रुप सेकेंड जबकि आलोक और कुलदीप का ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए।

इससे पहले आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल, मुरादाबाद के प्रधानाचर्य श्री हेमंत कुमार झा ने बतौर मुख्य अतिथि, कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि और निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा, विज्ञान के विद्यार्थियों ने इतने उत्कृष्ट मॉडल निर्मित किए हैं कि इन मॉडल्स का मूल्यांकन करना अत्यंत कठिन है। श्री झा ने स्टुडेंट्स से मॉडल्स की उपयोगिता को लेकर सवाल भी पूछे।

टीएमयू के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा, ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य स्टुडेंट्स में वैज्ञानिक प्रवृति का विकास करना है, जिससे भविष्य में वैज्ञानिक आविष्कारों को मानव कल्याण के लिए प्रयोग किया जा सके। निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह बोले, ऐसी विज्ञान प्रदर्शनी से मॉडल्स के जरिए संबंधित विषय के प्रति अंतर्दृष्टि उत्पन्न होती है।

विज्ञान प्रदर्शनी में तीर्थंकर कुन्थनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. विनोद जैन फैकल्टी- श्री रंजीत सिंह, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. सुनील कुमार पांडे, श्रीमती रचना सक्सेना, शिवांकी रानी, श्री राहुल कुमार आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।

उल्लेखनीय है, प्रदर्शनी में वैज्ञानिक आविष्कारों, पर्यावरणीय समस्याओं, शरीर रचना विज्ञान, ग्लोबल वार्मिंग, सोलर सिस्टम, सतत और समन्वित विकास, आपदा प्रबंधन, खगोलीय व्यवस्था, पवन विद्युत शक्ति, स्ट्रीट लाइट, आदर्श ग्राम व्यवस्था आदि से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *