वनभूलपुरा पुलिस ने लाखों की स्मैक समेत पकड़ा पति-पत्नी को, साथी भी गिरफ्तार

Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट

लव इंडिया, हल्द्वानी : नशा मुक्ति अभियान के तहत वनभूलपुरा पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ पति, पत्नी व उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाए जाने हेतु लगातार अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित प्रभावी अभियान के क्रम में एसपी नैनीताल/नोडल अधिकारी एएनटीएफ डॉ. जगदीश चन्द्र, एसपी हल्द्वानी हरबन्स सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था वाहन चैकिंग के दौरान आसिम उर्फ बुड्डा (31 वर्ष) पुत्र मौ. आरिफ निवासी गफूर बस्ती, थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल एवं उसकी पत्नी चांदनी तथा उसके साथी अनम परवेज पुत्र परवेज खान निवासी ख्वाजा मस्जिद के पास, किदवई नगर, थाना वनभूलपुरा, जनपद नैनीताल को क्रमशः 10.40 ग्राम अवैध स्मैक, 8.80 ग्राम अवैध स्मैक व 7.0 ग्राम अवैध स्मैक कुल 26.2 ग्राम अवैध स्मैक साथ गिरफ्तार किया गया।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि दिनांक 15 अक्टूबर को एसआई दीपा जोशी मय पुलिस टीम हेड कांस्टेबल साबिया अंसारी, कां. अमनदीप सिंह, दिलशाद अहमद, मुन्ना सिंह द्धारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था /रोकथाम जुर्म जरायम व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने वाहन चैकिंग के दौरान इन्द्रा नगर चैक पोस्ट से 50 कदम आँवला चौकी की तरफ वनभूलपुरा से आसिम उर्फ बुड्डा के कब्जे से 10.40 ग्राम अवैध स्मैक व उसकी पत्नी चाँदनी के कब्जे से 8.80 ग्राम अवैध स्मैक व उनके साथी अनम परवेज के कब्जे से 7.0 ग्राम अवैध स्मैक कुल 26.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपीगणों ने बताया कि वे यह स्मैक बहेड़ी निवासी सलीम से लाये हैं। तीनों अभियुक्त पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुके है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई दीपा जोशी, हेड कां. साबिया अंसारी, कां. दिलशाद अहमद, मुन्ना सिंह तथा अमनदीप सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *