विज्ञान एव प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार बोले-हमेशा महिलाओं का सम्मान और दबे- कुचलें लोगों के लिए संघर्ष किया RLD ने
लव इंडिया मुरादाबाद। 25 दिसंबर को राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता एव विज्ञान एव प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार का लखनऊ से मुरादाबाद आगमन वंदेभारत एक्सप्रेस से हुआ। राष्ट्रीय लोकदल के मुरादाबाद जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी एवं महिला नेत्री श्रीमती डोली राज पथिक सहित बड़ी संख्या रालोद नेता गण रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसके बाद मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे जहां पार्टी पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीमती डोली राज पथिक ने अपनी महिला टीम के साथ भव्य स्वागत किया व श्री राधा कृष्ण जी की तस्वीर भेंट की। इस मौके पर मंत्री जी ने कहा कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है व दबे कुचलें लोगो के लिए संघर्ष किया है। राष्ट्रीय लोकदल मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि मंत्री जी का एक कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर रामपुर में कार्यक्रम है।
मंत्री जी ने सभी पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया व धन्यवाद देकर रामपुर की ओर कार द्वारा रवाना हो गए। उनके साथ कार में सवार होकर मुरादाबाद जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी साथ थे। इस अवसर पर मुरादाबाद जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीमति डोली राज पथिक, राहुल चौधरी, करून काका , अर्चना,कोमल, ऋतुराज, रोहित चंदेल, सुन्दर लाल, हिमांशु प्रजापति अनिल चौधरी, सहित पार्टी के लोग एव समाजिक संगठन के लोग शामिल थे।