Suheldev Bharatiya Samaj Party का DM कार्यालय पर प्रदर्शन: कहा- चाइनीज माझें से जा रहीं जानें, रोक लगाए प्रशासन

लव इंडिया, मुरादाबाद। चायनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा। भले ही चायनीज मांझा इस्तेमाल करने वालों की पतंग न कटे और पतंगबाज खुशी मनाएं लेकिन सच्चाई यह है कि पतंगबाज की यही खुशी घर उजाड़ रही है क्योंकि चायनीज मांझा की चपेट में आने से परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को Suheldev Bharatiya Samaj Party ने DM कार्यालय पर प्रदर्शन किया और कहा कि चायनीज माझें पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए।

प्रदर्शन के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि चौधरी ने कहा कि मुरादाबाद महानगर में दिन प्रतिदिन चाइनीज माझे से राह चलते व्यक्तियों के गले कटने से मृत्यु हो रही है, जिसको सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए, ऐसे उत्पादों पर रोक लगाएं जो हमारे स्थानीय नागरिकों की जान के लिए हानिकारक है, जिस मे हाल ही में एक घटना संभल रोड करूला में ब्रिजेश नामक तैनात यू०पी० पुलिस के व्यक्ति के साथ हुई और दूसरी घटना थाना मझोला क्षेत्र जयंतीपुर निवासी जावेद की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने पर उसकी हालत गंभीर हो गई है जिसका देखते हुए डाक्टर द्वारा दिल्ली रेफर कर दिया गया है।


चाइनीज मांझे द्वारा अब तक हुई घटनाएं निम्नवत् है। शुहेल नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा उसके वाहन पर बैठा दोस्त गंभीर से घायल होने से उसकी नाक कट गई।
घोसी मौहोल्ला निवासी होमगार्ड आसिफ और इसी मौहोल्ला का निवासी वाहीद सैफी वः उनकी 2 वर्ष की मासूम बेटी इर्सरा की गर्दन कटने से 15 टांके आये। दो दिन पहले मोहनपुरी निवासी दो सगे भाई चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बडे भाई अभिनाश का चेहरा व छोटे भाई का हाथ कट जाने के उपरान्त उसके हाथ में 11 टांके आये। कुछ पतंगबाज चाइनीज माझे का उपयोग कर जुआ खलते हैं और यह पतंगबाजी का जुआ बहुत उच्च स्तर पर खेला जा रहा है।

विशेषकर बडे मैदानों में, जिसके फलस्वरूप मुरादाबाद में बहुत सारी अज्ञात घम्भीर घटानाएं पूर्व समय में हो चुकी हैं और इन पतंगबाजों की बजह से कई व्यक्तियों की मृत्यु अथवा शरीर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। गंभीर विषय पर गंभीरता से विचार करते हुए ऐसे चाइनीज मांडो के उत्पादों को पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए तथा भविष्य में ऐसी गंभीर घटनाओं की पुर्नावृति न हो और ऐसे पतंगबाजों पर कटोर कानूनी कार्यवाही की जाए।


यदि उक्त सम्बंध में 1 सप्ताह के भीतर शासन एवं प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न की जाती है तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा विशाल धरना प्रर्दशन किया गया। इस दौरान, जिलाध्यक्ष रवि चौधरी, अमित चौधरी, राहुल ठाकुर, आशु चौधरी, शिवम शर्मा,अनुराग सक्सेना, गौरव कुमार, अतुल चौधरी, डॉ. हनीफ, पूनम गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता आदि रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!