नीतीश के बाद टीएमसी भी छोड़ेंगी गठबंधन का साथ

India अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी विपक्षी गठबंधन इंडिया से नाता तोड़ने वाली हैं। इस बात का दावा सीपीआई (एम) ने किया है। पार्टी के पश्चिम बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि ममता बनर्जी अब विपक्षी गठबंधन को छोड़ना चाहती हैं और हम इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि ममता कांग्रेस पर हमला करने के लिए सीपीआई (एम) के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब बंगाल से होकर गुजर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही इस यात्रा में बीते दिन सीपीआई (एम) ने भी हिस्सा लिया। सीपीआई (एम) के पश्चिम बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम ने यात्रा में हिस्सा लेते हुए भाजपा पर देश को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश न्याय और अन्याय के बीच बंटा हुआ है। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि टीएमसी विपक्षी इंडी गठबंधन को छोड़ने वाली हैं।

After Nitish Kumar, TMC Mamata Banerjee will also leave the Indian alliance

Mamata Banerjee’s party TMC is going to break ties with the opposition alliance India. CPI (M) has claimed this. Party’s West Bengal Secretary Mohammad Salim said that Mamata Banerjee now wants to leave the opposition alliance and we welcome it. He said that Mamata is using the name of CPI(M) to attack Congress. Congress’s Bharat Jodo Nyay Yatra is now passing through Bengal. CPI (M) also took part in this yatra being carried out under the leadership of Congress leader Rahul Gandhi yesterday. CPI(M) West Bengal secretary Mohammad Salim, taking part in the yatra, accused the BJP of dividing the country. He said that the country is divided between justice and injustice. Along with this he claimed that TMC is going to leave the opposition Indi alliance.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *