भारत के ‘दिल’ में विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग

सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि सावन माह में महादेव पृथ्वी पर आते हैं। इस दौरान भगवान शिव अपने भक्तों पर कृपया भी बरसाते हैं। ऐसे में भक्त भी भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उपवास करते हैं और कावड़ यात्रा निकाले हैं। वहीं सावन के महीने में शिवालयों में भी हर हर महादेव की गूंज होती है। ऐसे में आज हम आपको विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग कहां मौजूद है ये बताएंगे। हालांकि ये मंदिर आज भी अधूरा है।

भोजेश्वर महादेव मंदिर अद्भुत स्थापत्य कला के लिए दुनियाभर में है फेमस, लेकिन आज भी अधूरा

यहां मौजूद है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग भारत के दिल मध्य प्रदेश में मौजूद है। ये शिवलिंग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 30 किलोमीटर भोजपुर में स्थित है, जिसे भोजेश्वरमहादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। भगवान शिव को समर्पित ये मंदिर करीब एक हजार साल पुराना है। भोजेश्वर महादेव मंदिर बेतवा नदी के किनारे स्थित है। इसका निर्माण मालवा क्षेत्र के शासक और परमार वंश के राजा भोज ने 11वीं शताब्दी के दौरान भोजपुर में कराया था।

मंदिर चार बड़े स्तंभों पर टिका हुआ है। वहीं शिवलिंग 715 फीट की ऊंचाई पर स्थित

हालांकि इस मंदिर का निर्माण आज भी अधूरा है और लोग इसे अधूरे शिव मंदिर के नाम से जानते हैं। यह एकजीवंत मंदिर है जहां भक्त साल भर प्रार्थनाएं कर और अपनी मनोकामना लेकर यहां पहुंचते हैं। बता दें कि इस मंदिर में स्थित शिवलिंग की विशालता के कारण यहां के पुजारी को स्वयं सीड़ी लगाकर ऊपर जाना होता है और फिर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। यह मंदिर चार बड़े स्तंभों पर टिका हुआ है। वहीं शिवलिंग 715 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

सामने की दीवार के अलावा बाकी तीन दीवारों पर कोई प्रतिमा स्थापित नहीं

11वीं सदी की मंदिर वास्तुकला का एक अद्वितीय उदाहरण है। शिवलिंग चिकने लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है। वहीं गर्भ गृह के विशाल तीर्थ स्थान पर भगवानों के जोड़े शिव-पार्वती, सीता-राम, लक्ष्मी-विष्णु भगवान, ब्रह्मा, सरस्वती की मूर्तियां स्थापित हैं। सामने की दीवार के अलावा बाकी तीन दीवारों पर कोई प्रतिमा स्थापित नहीं है। मंदिर की बाहरी दीवार पर यशो की मूर्ति भी देखने मिलती है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!