Bilari assembly क्षेत्र में Muslim समाज के लोगों ने बड़ी तादाद में थामा BSP का दामन

लव इंडिया मुरादाबाद। बहुजन समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक का आयोजन ग्राम टांडा अमरपुर विधानसभा बिलारी में की गई जिसमें मुख्य अतिथि जाफर मलिक मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद सहारनपुर मंडल ने बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को लोगों के सामने रखा और उनको विश्वास दिलाया कि आने वाला समय में मुस्लिम समाज के लोग पिछड़े समाज के लोग और बहुजन समाज पार्टी की रीड की हड्डी दलित समाज के लोगों की बदौलत और सर्व समाज के लोग जितनी बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है बहन कुमारी मायावती उत्तर प्रदेश की पांचवीं बार मुख्यमंत्री जरूर बनेगी। आज की समीक्षा बैठक में सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोगों ने और जाट समाज के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी के सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर मुख्य वक्ता निर्मल सिंह सागर एडवोकेट जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी मुरादाबाद और राजेश सागर जिला कार्यकारी सदस्य मुरादाबाद इंचार्ज बिलारी विधानसभा), ने अपने वक्तव्य में कहाँ, कि 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है और एक जन सैलाब के रूप में बहुजन समाज पार्टी से सभी वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं।
इस दौरान बिलारी विधानसभा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने बसपा का दामन थामा। हिजारुल हक़ सैफी, शमीम सैफी, मौ. अज़ीम सैफी, मौ. जारीफ़ सैफी, मौ. याकूव सैफी मौ. नज़ीम सैफी, असीम सैफी, रमजानी अंसारी, असफाक अंसारी, देवकी कुमार, हसन अंसारी, फरमान अंसारी, शहंशाह अंसारी, अर्श अंसारी, अरमान सैफी, रियासत हुसैन, इरशाद लाला, अमित कुमार, फ़ैशल अंसारी, अमित कुमार सोनू चौधरी, अमित चौधरी, मदन चौधरी रहे।
मीटिंग में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी मनवीर सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष रन सिंह भारती पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीटिंग के आयोजक शिवनारायण सिंह और मनवीर सिंह जिला पंचायत सदस्य श्रीराम खिलाड़ी (विधानसभा महासचिव और युवा बसपा नेता नजरुल सैफी उर्फ मुखिया,वीर सिंह गौतम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, ताराचंद्र पाल विधानसभा कोषाध्यक्ष, केके नवल, कुंवरपाल, अमरीश वूथ अध्यक्ष, राहुल बूथ अध्यक्ष,एवं कुलदीप सिंह प्रधान जी को भाईचारा विधानसभा संयोजक भाईचारा, और केके नवल को नगर बिलारी की जिम्मेदारी भी दीं गई।मीटिंग का संचालक डॉ. चरन सिंह विधानसभा प्रभारी बिलारी, और अध्यक्षता करन सिंह सेक्टर अध्यक्ष ने की।