शिव सैनिकों ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

लव इंडिया मुरादाबाद। मंगलवार को शिवसेना के पदाधिकारियों ने बुध बाजार, लाल बिल्डिंग स्थित गीतापुरम पार्क में होली मिलन महोत्सव मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत चारों तरफ भगवा रंग उड़कर की गई उसके बाद सभी शिवसेना के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को रंग लगाया और मिठाई खिलाई और शिवसेना जिला प्रमुख लगाया।

शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने अपने-अपने क्षेत्र में जोरदार तरह से भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए होली मनाने का कार्य सौंपा। शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा होली हिंदुओं में जात-पात मिटा आपस में एकता करने का त्यौहार है जिसे सभी शिव सैनिक धूमधाम से महानगर में मनाएंगे।

इस दौरान, मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, विपिन भटनागर, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, विक्की कश्यप, प्रदीप ठाकुर,आकाश कुमार, महेश कुमार, भारत अरोड़ा,नितेश कुमार, उमेश ठाकुर, सुरेश सैनी, हर्ष सिंह, अशोक सैनी, बादाम सिंह, राजपाल आदि मौजूद रहे।
Please choose display type!- Purely Ayurvedic and formulated with efficaciousness of 8 natural herbs.
- Relieves joint discomforts naturally without any side effects
- Helpful in joints pain of knees, neck, shoulder, elbow, and back