अब TMU की Mobile Dental Van पहुंचेगी आपके द्वार

कुलाधिपति ने किया शुभारंभ

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से नई अत्याधुनिक मोबाइल डेंटल वैन जनता को समर्पित की। यह वैन मुहल्लों और गांव-गांव आपके द्वार पहुंचेगी। इस मोबाइल डेंटल वैन का कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन ने जिनालय के सामने फीता काटकर भव्य शुभारम्भ किया।

हरी झंडी दिखाकर जनसेवा के लिए रवाना किया

इस सुअवसर पर ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन के संग-संग वीसी प्रो. वीके जैन आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। उद्घाटन से पूर्व श्रीमती ऋचा जैन ने मोबाइल डेंटल वैन की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। अंत में हरी झंडी दिखाकर जनसेवा के लिए रवाना किया।

मोबाइल डेंटल वैन में दी जाने वाली सभी सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क

कुलाधिपति सुरेश जैन उम्मीद जताई, यह मोबाइल डेंटल वैन सेवा विशेष रूप से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगी। इस मोबाइल डेंटल वैन में दी जाने वाली सभी सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क हैं। जीवीसी श्री मनीष जैन कहते हैं, इस मोबाइल डेंटल वैन के माध्यम से उन दूर-दराज़ और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा, जो किसी कारणवश अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों की दंत जांच, प्राथमिक उपचार, आवश्यक दंत चिकित्सा सेवाएं गांव में ही मिल सकेंगी।

समय पर इलाज उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी

ईडी अक्षत जैन बताते हैं, यह मोबाइल डेंटल वैन पूर्णतः सुसज्जित चलता-फिरता डेंटल क्लिनिक है, जिसमें दो आधुनिक डेंटल चेयर हैं। साथ ही वैन में उच्च गुणवत्ता वाली कंपनी का कंप्रेशर, फूल्ली वेल-इक्विप्ड डिजिटल एक्स-रे यूनिट, इंट्रा ओरल स्कैनर, आवश्यक डेंटल उपकरण, आधुनिक सुविधाएं हैं। ये डेंटल वैन पूर्णतः वातानुकूलित है। वैन में मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों के कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखा गया है। वैन के बाहरी तरफ एक टीवी लगा है, जिससे चलचित्र के माध्यम से मरीजों को जागरूक किया जा सके। इस वैन में इंडिपेंडेंट पावर सप्लाई की सुविधा भी दी गई है। यह मोबाइल डेंटल वैन समाज में दंत स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ये गणमान्य रहे मौजूद

इस अवसर पर डेंटल कॉलेज की डायरेक्टर गवर्नेंस श्रीमती नीलिमा जैन, डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. प्रदीप तांगड़े, उप-प्रधानाचार्या डॉ. अंकिता जैन, डॉ. विकास सिंह, डॉ. अभिनय अग्रवाल, डॉ. डीएस गुप्ता, डॉ. शलभ मेहरोत्रा, डॉ. राजीव पाठक के संग-संग पीजी स्टुडेंट्स- डॉ. हर्षित जैन, डॉ. तूलिका सक्सेना, डॉ. स्वयं सौरभ त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!