Shri Balaji Gyan Jyoti Sansthan: वसंत पंचमी पर रंगारंग कार्यक्रमों के संग पर्यावरण जागरूकता का संदेश

लव इंडिया, संभल। श्री बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान, हल्लू सराय में वसंत पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि संजय गुप्ता पोली, कुलदीप कुमार गुप्ता, मीनू रस्तोगी, सीमा आर्य, कुलदीप यादव, सुभाष चंद्र शर्मा, गगन वार्ष्णेय, वेद प्रकाश ठाकुर एवं प्रीति शर्मा आदि अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

तद्उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। अन्य छात्राओं द्वारा वसंत ऋतु, होली और भगवान राम के भजनों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां प्रदान की गई ।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर पर्यावरण जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि संजय गुप्ता पोली ,कुलदीप कुमार गुप्ता, मीनू रस्तोगी सुभाष चंद्र शर्मा, कुलदीप यादव, प्रियांशु अग्रवाल, विमला देवी ,प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।


रैली में बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। इस दौरान जगह-जगह रैली का समाजसेवियों द्वारा पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा वीरों, गुरुओं एवं माता-पिता का सम्मान करो, पॉलिथीन बंद करो, पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ, जल ही जीवन है, सार्वजनिक स्थानों को गंदा मत करो जैसे आदि प्रेरणादायक स्लोगनों से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संजय गुप्ता पोली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा वसंत पंचमी या श्री पंचमी हिन्दू त्यौहार है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। यह त्योहार विशेष रूप से भारत, बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनाया जाता है।


नारी उत्थान समिति की अध्यक्षा सीमा आर्य ने अपने वक्तव्य में कहा आज वसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। वह समस्त समाज के लिए जागरूक करने का एक अच्छा माध्यम है। हमें समाज को जागरूक करने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए । रैली के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले समस्त बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। तद्उपरांत प्रसाद स्वरूप खिचड़ी वितरित की गई।


इस दौरान बबली आर्य, दीपक शर्मा,आशा आर्य ,प्रियांशु अग्रवाल, रेखा बहुगुणा ,मीनू रस्तोगी, सभासद वेद प्रकाश ठाकुर, सभासद गगन वार्ष्णेय, श्रीपाल शर्मा, माया प्रजापति, प्रीति शर्मा,कुसुम आर्य, विमला देवी, सुभाष चंद्र शर्मा, कुलदीप कुमार गुप्ता, कुलदीप यादव, अनीता श्रीवास्तव, आकांक्षा ठाकुर, पारुल ठाकुर, रूपाली, पायल ठाकुर, ज्योति, कमल, विकास कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा आर्य एवं संचालन अदिति वर्मा ने किया

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!