Rashtriya Lok Dal का विस्तार, मुरादाबाद में इन्हें सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

लव इंडिया, मुरादाबाद। 3 फरवरी को सुबह 11 बजे एक बैठक राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मुरादाबाद की बैठक असालतपुरा स्थित सुहेल वारसी के निवास पर आयोजित हुई।

बैठक में देश प्रदेश की मौजूदा स्थिति में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई और संगठन का विस्तार करते हुए सुहेल वारसी को (जिला महासचिव), मुख्तार अहमद को (जिला उपाध्यक्ष, मौ अनीस (जिला उपाधक्ष) मौ. नदीम (जिला उपाध्यक्षा), अबुल हसन (जिला उपाध्यक्ष), इसलामउद्दीन को (जिला सचिव), मौ फाहद को (जिला सचिव), दिलशाद पहलवान को (जिला सचिव) के पद से मनोनीत किया और उन्हें फूल माला पहना कर स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में पार्टी को जन-जन पहुंचते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रिय महासचिव सैयद राशिद अली, युवा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शाहनवाजमलिक, जिला उपाध्यक्ष। जावर रखा, असद इलाही आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मौ सलीम कुरैशी ने और संचालन प्रदेश महासचिव मौ अनवार मलिक ने किया।