UP: अब गाड़ी पर लिखना होगा मालिक का नाम, आधार और मोबाइल नंबर

अलीगढ़। जिले में अब केब, रेपिडो, ऑटो व ई-रिक्शा समेत सभी सार्वजनिक परिवहन के चालकों को अपनी वाहन के भीतर जाम, फोन नंबर व आधार नंबर लिखना होगा। चेकिंग में जिन वाहनों पर यह विवरण दर्ज नहीं होगा, उनके स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ ने इसके लिए दो सप्ताह का टाइम दिया है।
हिंदी में काले रंग से चालक का विवरण अंकित कराएं
आरटीओ प्रशासन दीपक शाह (RTO Administration Deepak Shah) ने बताया कि जिन वाहनों पर यह विवरण अंकित नहीं होगा, उनको सीज किया जाएगा। उन्होंने शहर में चल रहे ऑटो, ई रिक्शा चालकों और स्वामियों से कहा है कि वह अपने वाहनों के दोनों साइड और पीछे पीले या लाल रंग की पट्टिका बनाकर हिंदी में काले रंग से चालक का विवरण अंकित कराएं।
बार कोड देकर रूट निर्धारण करने का काम
आरटीओ ने चताया कि ऐसा इसलिए कराया जा रहा है ताकि वाहन के बारे में डेटा इकट्ठा किया जा सके। जिस चालक का नाम इस विवरण में दर्ज होगा, केवल उसे ही वाहन चलाने की अनुमति होगी। यदि अन्य कोई भी वाहन चलाता मिला उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को बार कोड देकर रूट निर्धारण करने का काम कर रही है।