World Electro Homeopathy Day: यह जादुई पद्धति, लिया हर घर पहुंचाने का संकल्प
लव इंडिया, नज़ीबाबाद/ बिजनौर। इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन, बिजनौर (Electro Homeopathic Medical Association, Bijnor) के सौजन्य से राजपूत धर्मशाला नज़ीबाबाद में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीज़र मैटी का 216 वां जन्मदिन विश्व इलेक्ट्रो होमियोपेथी दिवस के रूप में मनाया गया। सभी चिकित्सकों ने उन्हे अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम के मुख़्य अतिथि मुरादाबाद से पधारे एम एच मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी (M H Medical Institute of Electro Homeopathy) के चेयरमैन डॉ. मुजाहिद हुसैन ने मैटी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया और अपनी शुभकामनाएं अर्पित की। कहा कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी एक जादुई पद्धति है। इसको हर घर पहुँचाने का संकल्प लिया और जागरूकता अभियान में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
ई आर डी ओ के को ऑर्डिनेटर डॉ. जुनैद अंसारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक डॉक्टर को गरीब, असहाय, कमज़ोर व्यक्ति का प्राथमिकता के साथ पहले इलाज करना चाहिए। यही डॉ. काउंट सीज़र मैटी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी क्योंकि उन्होंने भी अपने जीवनकाल में यही कार्य किया है। कार्यक्रम में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सकों को स्मृतीय चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा प्रत्येक चिकित्सक को सदस्य्ता परमाण पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में डॉ. अहसान उस्मानी, डॉ. वज़ीर मलिक,डॉ. अंजुम फातिमा, डॉ. शाहीन सर्वत, डॉ. हुमा, डॉ. अरुणा, डॉ. राशिद अली, डॉ. भूपेंद्र कुमार, डॉ. आनंद सिंह,डॉक्टर अजित कुमार, डॉ. फ़िरोज़ आलम अंसारी, डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. संजय कुमार शामिल रहे। अध्यक्षता डॉ. दिले राणा एवं संचालन डॉ. अरविंद कुमार एवं डॉ. दिनेश कुमार ने किया।