PDA: सर्व समाज की बात करती है सपा, नफ़रत की नहीं
लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला समाजवादी पार्टी द्वारा सोमवार को चंद्रपुरा गुलड़िया ग्राम पीडीए चर्चा कार्यक्रम किया। विधायक नबाब जान ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्येक वर्ग का सम्मान करती है।पीडीए का मतलब है आरक्षण में सभी समाज की हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा भाजपा हटाओ बेटी बचाओ आज भाजपा राज मे बेटियां असुरक्षित हैं। पीडीए समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा जातियाँ पूछ कर शोषण किया जा रहा निर्ममता की सारी हदे पार हो गई हैं।
जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग का सम्मान करती है। हमें बाबासाहेब अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने एवं बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने सामंतवादी व्यवस्था को तोड़ने के लिए शुरू की आवाज ही नहीं उठाई, बल्कि जब देश आजाद हुआ तो संविधान बनाकर पिछड़ा, दलित तथा अल्पसंख्यक समाज को अधिकार दिया। भाजपा सरकार आज उनका का अपमान कर रही है।
कार्यक्रम में पीडीए परिचर्चा के पत्रक भी वितरित किये गए।
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, विधायक ठाकुरद्वारा नबाब जान, लाखन सिंह सैनी, फुरकान अली, नवीन यादव, राकेश दानव, इरफ़ान, ऋषि कुमार, मनोहरी सैनी,कुलदीप यादव, शाहिद शाकिर, अनुज पाल, मनोज जाटव, सोनू तुरेहा, जय प्रजापति,महेंद्र बाल्मीकि, संजय निषाद आदि मुख्य थे।