पति को पीटने का वीडियो वायरल हुआ तो पैर पकड़ माफी मांगने लगी पत्नी…

मध्य प्रदेश के सतना से घरेलू हिंसा का वीडियो सामने आया था। इसमें एक पत्नी अपने पति को बेरहमी से मारती-पीटती दिखी। साथ में महिला की मां और भाई थे, जो वहीं पर खड़े होकर ये सारा तमाशा देख रहे थे। महिला के पति ने हिडन कैमरे में इस घटना को कैद कर पुलिस को सबूत दिखाया था। वीडियो वायरल हुआ तो महिला पति से माफी मांगने लगी। कहने लगी कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित पति लोकेश माझी ने सतना कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी शादी जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। कई बार पत्नी ने झूठे मुकदमे की धमकी दी और मारपीट की। लोकेश ने घर में कैमरे लगवाए थे, जिनमें 20 मार्च को हुई मारपीट कैद हो गई।

वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पत्रा और सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पत्नी, सास व साले को नोटिस जारी कर दिया है। पीड़ित लोकेश का कहना है कि उसने और उसके परिवार ने कोई भी दहेज की मांग नहीं की है। उसने तो एक गरीब लड़की से शादी की थी।

कभी नहीं होगी ऐसी गलती

मामले में पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में भेजा। अदालत ने आरोपियों को 7 अप्रैल को पेश होने के आदेश दिए हैं। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद हर्षिता का बयान भी सामने आया है। उसने कहा कि पति ने मुझे उल्टा सीधा बोल दिया था। बस इसी बात पर हम दोनों में बहस हो गई थी।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!