Social media के इन अपडेट से बदल जाएगी आपकी भी जिंदगी…

गूगल का नया एआई टूल बचाएगा स्कैम मैसेज से


गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर पेश किया है, जो धोखाधड़ी वाले टेक्स्ट मैसेज से बचाव करेगा। यह स्कैम डिटेक्शन टूल गूगल मैसेजेस ऐप में जोड़ा गया है। जब भी कोई संदिग्ध मैसेज आएगा, तो एआई उसे पहचानकर यूजर को चेतावनी देगा और उसे ब्लॉक करने का विकल्प देगा। यह सुविधा फिलहाल अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में लॉन्च हुई है और जल्द ही अन्य देशों में भी उपलब्ध होगी।

अब गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स खोजना हुआ और आसान


गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिससे ऐप्स को सर्च करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। नए अपडेट में सर्च फिल्टर, विजेट और कैटेगराइज्ड लिस्ट जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं। दुनियाभर में करोड़ों लोग एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, जिससे इस अपडेट का फायदा बड़े पैमाने पर यूजर्स को मिलेगा।

X कम्युनिटीज में नया अपडेट, अब पोस्ट और जवाब होंगे फिल्टर


एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपने कम्युनिटीज फीचर को और बेहतर बनाया है। अब यूजर्स पोस्ट को ट्रेंडिंग, नए या पॉपुलर कैटेगरी में कस्टमाइज कर सकेंगे। साथ ही, पोस्ट के जवाबों को भी फिल्टर करने का विकल्प मिलेगा। पहले, कम्युनिटीज में पोस्ट केवल ट्रेंडिंग, हालिया और सबसे ज्यादा पसंद की गई श्रेणियों में उपलब्ध थे। अब रेडिट की तरह यूजर्स पोस्ट को दिन, सप्ताह, महीने, साल या ऑल-टाइम पॉपुलर पोस्ट के आधार पर वर्गीकृत कर सकेंगे।

नई अपडेट के साथ बदलेगा व्हॉट्सऐप कॉलिंग एक्सपीरियंस


व्हॉट्सऐप जल्द ही अपने कॉलिंग फीचर में बड़ा बदलाव करने वाला है। नए अपडेट में पर्सनल और ग्रुप चैट में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए एकसाथ नया मेन्यू मिलेगा। इससे यूजर्स को कॉलिंग में ज्यादा सुविधा और कंट्रोल मिलेगा। इस अपडेशन के बाद ऑडियो और वीडियो कॉल का विकल्प एक ही जगह पर उपलब्ध होगा, जिससे कॉलिंग करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। फिलहाल इसकी टेस्टिंग जारी है।

error: Content is protected !!