वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में गड़बड़ियां,AIMIM ने कहा- SIR की प्रक्रिया का समय बढ़ाए निर्वाचन आयोग से

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में लगातार आ रही गड़बड़ियों को लेकर AIMIM ने जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत भेजी। BLO की ऑनलाइन मिपिंग, गलत नाम हटने और नए मतदाताओं के नाम शामिल न होने पर समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई। कहा है कि मुरादाबाद में BLO की ऑनलाइन मिपिंग प्रक्रिया में त्रुटियों से मतदाता परेशान हैं। इस संबंध में डीएम और निर्वाचन आयोग को भी पत्र भेजा है।


वोटर लिस्ट त्रुटियों को लेकर नाराजगी

मुरादाबाद जिले में चल रही वोटर लिस्ट गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर आम जनता और स्थानीय संगठनों में नाराजगी बढ़ रही है। आरोप है कि BLO स्तर पर ऑनलाइन मिपिंग के दौरान कई परिवारों के नाम गायब हो रहे हैं तथा नई प्रविष्टियां दर्ज नहीं हो पा रही हैं।


चार संबंधियों के नियम से बढ़ी दिक्कत

शिकायत पत्र में बताया गया कि सिस्टम केवल चार संबंधियों—मां, बाप, दादा और दादी—के आधार पर ही मिपिंग स्वीकार कर रहा है। अन्य परिवार संबंधी जैसे चाचा, ताऊ, भाई, मामा आदि के आधार पर फॉर्म लॉक हो जाने से बड़ी संख्या में लोग मतदाता सूची से बाहर रह जा रहे हैं।


ऑनलाइन फॉर्म लॉक होने की समस्या

कई बीएलओ द्वारा मिपिंग अधूरी छोड़ दी गई, जिसके चलते ऑनलाइन फॉर्म लॉक हो गया और लोग अपने ही परिवार के सदस्यों के नाम सही तरीके से नहीं जोड़ पा रहे। शिकायतकर्ताओं ने इसे गंभीर त्रुटि बताते हुए तत्काल समाधान की मांग की।


मृतक मतदाताओं के नाम हटाने में भी परेशानी

पत्र में यह भी कहा गया कि मृतक मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया में भी बीएलओ स्तर पर दिक्कत आ रही है। इससे कई बूथों की वोटर लिस्ट अपूर्ण व गलत डेटा के साथ अपडेट हो रही है।


पुराने मतदाता पहचान पत्र वाले भी परेशान

1995 या 2003 में बने पुराने मतदान पहचान पत्र वाले मतदाताओं के नाम भी इस बार की सूची में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इससे ऐसे लोगों को आगामी चुनाव में मतदान अधिकार से वंचित होने का खतरा है।


निर्वाचन आयोग से समय सीमा बढ़ाने की मांग

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) सहित कई पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर 4 दिसंबर 2025 को निर्धारित अंतिम तिथि को 4 जनवरी 2026 तक बढ़ाने की मांग की है, ताकि जनता को हो रही परेशानी दूर की जा सके।


यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान, जिला अध्यक्ष मोहिद फरगानी एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट, युवा ईकाई के जिलाध्यक्ष तालिब मलिक, अतीकुर्रहमान, मुहम्मद फहीम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!