

लव इंडिया, संभल। विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति टीम ने हयात नगर के मंदिर में राधा अष्टमी का महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा पुष्पा आर्य के द्वारा की गई।

उनके साथ सुधा ममता माधवी रितिका कल्पना उषा संतोष सारिका शशि नीरू आदि महिलाओं ने दिया। दीपा बाष्णेय राधा रानी के रूप में और लक्ष्मी बाष्णैय कृष्ण के रूप मे रही पूरा कार्यक्रम बहुत मनोहरी था।

राधा कृष्ण ने काफी गानों पर डांस किया और केक काटकर जगत की अधिष्ठात्री देवी राधा रानी का जन्मदिन मनाया। कन्हैया जी ने राधा रानी को बहुत सारे जन्मदिन केउपहार दिए। अंत में सारी सखियों ने मिलकर रास रचाया राधा रानी को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया।

दीपा बाष्णेय ने बताया कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। यह दिन श्रीकृष्ण की अनंत प्रेमिका और भक्ति की मूर्ति श्री राधारानी का जन्मोत्सव माना जाता है। श्रीमद्भागवत और पुराणों में वर्णन है कि बरसाना धाम में माता कीर्ति की गोद में राधारानी का अवतरण हुआ।
