Apna Dal K ने किया प्रदर्शन, कहा- झोलाछाप द्वारा संचालित अवैध क्लीनिक, अस्पताल, पैथलैब, अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कार्रवाई हो

लव इंडिया, मुरादाबाद। गुरुवार को अपना दल (केमरावादी) ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। इसमें कहा है कि झोलाछाप द्वारा संचालित अवैध क्लीनिक, अस्पताल, पैथलैब, अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कार्रवाई हो।

प्रान्तीय आव्हान पर मण्डल अध्यक्ष डॉ० रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल (K) के पदाधिकारी कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और बाद में जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। इसमें कहा है कि सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार है। इसे तत्काल भ्रष्टाचार समाप्त किया जाये।

प्रदेश के साथ-साथ मुरादाबाद में मंहगाई व अपराध बढ़े हैं। इनपर अंकुश लगाया जाये। साथ ही, वार्ड नंबर 23, थाना मझोला अन्तर्गत गागन चौराहा पर गुरुवार को लगने वाले अवैध साप्ताहिक बाजार सहित स्मार्ट सिटी मुरादाबाद में लगने वाले सभी अवैध साप्ताहिक बाजार तत्काल हटवाये जायें। स्मार्ट सिटी मुरादाबाद में जाम के शबब बने अवैध काशीपुर व बाजपुर प्राईवेट बस अड्डा तत्काल हटवाये जायें।

ज्ञापन में जनपद में अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केन्द्रों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। जनपद मुरादाबाद में अवैध रूप से चल रहे स्वीमिंग पुल, मोटर साईकिल / कार घुलाई सेन्टरों पर तत्काल कार्यवाही की जाये और झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लीनिक अस्पतालों /पैथलैब व अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर तत्काल कार्यवाही की जाये।

इस दौरान, जिलाध्यक्ष अंकित ठाकुर, महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, महिला महानगर अध्यक्षा आंचल कश्यप, मण्डल महासचिव धर्मेंद्र कश्यप, मण्डल सचिव बाबू खान, जिला सचिव अजय सैनी, अर्जुन सैनी, राकेश कश्यप, नेमवती देवी आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!