VB-G RAM G के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद कलेक्ट्रेट परिसर पर सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित ‘विकसित भारत–रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025’ (VB-G RAM G) के विरोध में किया गया, जिसे कांग्रेस ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर/समाप्त करने की साजिश बताया।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा


प्रदर्शन का नेतृत्व महानगर कांग्रेस कमेटी, मुरादाबाद के अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम बंटी ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि मनरेगा ग्रामीण भारत के करोड़ों गरीबों के लिए आजीविका का मजबूत आधार है और इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला है।

ग्रामीण रोजगार सृजन की गति धीमी होने की आशंका


कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नए विधेयक में मनरेगा की “मांग आधारित” व्यवस्था को समाप्त कर इसे “आपूर्ति आधारित” बनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण मजदूरों के काम के कानूनी अधिकार कमजोर होंगे। साथ ही, राज्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ने और ग्रामीण रोजगार सृजन की गति धीमी होने की आशंका भी जताई गई।


वापस नहीं लिया तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार इस विधेयक पर पुनर्विचार करे और महात्मा गांधी के नाम व मनरेगा की मूल भावना को बरकरार रखा जाए। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस कानून को वापस नहीं लिया तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी।


प्रदर्शन में पूर्व जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद, नजाकत ठेकेदार सोनी सैफी अनुभव मल्होत्रा राजा खान मौअज्जम अली, भयंकर सिंह बौद्ध अफजल साबरी, विजयपाल सैनी, विजय राज सैनी नासिर सलमानी नजाकत अंसारी दानिश कुरेशी बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!