DIG को ज्ञापन: करोड़ों का झांसा देकर क्रिकेट- MCX जैसी सट्टेबाजी पर रोक लगे


लव इंडिया, मुरादाबाद। हिंदू समाज पार्टी ने डीआईजी कार्यालय पर ज्ञापन दिया। इसमें कहा है कि चंद दिनों में करोड़ो रुपए कमाने का झांसा देकर ऑन लाईन क्रिकेट व एमसी एक्स जैसी सट्टेबाजी के द्वारा आम लोगों को अपने जाल में फंसा कर मोटी रकम ऐंठने वाले सट्टेबाजों का भंडाफोड़ पूर्व में भी किया जाता रहा है। लेकिन इन पर कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते यह लोग भी सफेदपोशों का जीवन बिता रहे हैं। इनमें जो लोग पूर्व में कुछ नहीं करते थे वह खाली थे आज वह लोग पूंजीपति बन बैठे हैं।

हिंदू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांशु जोशी ने कहा कि हम ऐप के जरिए हो रही सट्टेबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग करते हैं। कहा कि इस जहर से कई युवा आज तक अपना जीवन समाप्त कर चुके है। इंटरनेट के माध्यम से कई ऐप बनाकर सट्टेबाजों ने धोखाधड़ी का नया खेल खेलना प्रारंभ कर दिया है इसमें जैसे कई बड़े ऐप के जरिए सट्टेबाजों ने लोगों से चंद मिनट में करोड़पति बनने का झांसा देकर बड़ी रकम ऐठ लेते हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में कुछ ऐसे लोगों की मिली भगत से सट्टा खेला जा रहा है जो कि 5 साल पहले सिलेंडर बेचने का काम करते थे। कैटरिंग का काम करते थे और छोटे-मोटे काम कर अपनी जीविका का पालन करते थे लेकिन आज के दौर में यही लोग सट्टा खिलवाकर करोड़पति बन गए हैं। जिन पर कार्यवाही किया जाना जरूरी है। अतः इस ज्ञापन के माध्यम से यह मांग है कि ज्ञापन में अंकित की गई बड़ी कंपनियों को और इन सट्टेबाजी ऐप को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाए।