Ramadan: बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था हो

लव इंडिया, मुरादाबाद। इंसानियत सेवा समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने माहे रमजान में बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में कलक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा है कि हमारा भारत देश अपनी गंगा-जमुना तहजीब के लिए दुनिया में जाना जाता है। हमारे देश के सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर रहते है और एक दूसरे के त्यौहारो में शामिल होते है। रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है। जिसमें हमारे मुस्लिम भाई एक माह तक भूखे प्यासे रहकर रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं। ‘इन्सानियत सेवा समिति ट्रस्ट रमजान के पाक महीने में शहर व जिला मुरादाबाद में बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था निरन्तर सुचारू रूप से जारी रखने की प्रार्थना करता है कि रमजान के पाक महीने में बिना कटौती बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था निरन्तर जारी रखने जाने के आदेश सम्बन्धित विभागों को करने की कृपा करें। ताकि मुस्लिम भाइयों को माहे रमजान में खुदा की इबादत करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।