यूपी के लोग एक महीने में गटक गए 3544 करोड़ रुपये की शराब

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल


शराब की बिक्री से सरकार की कमाई में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आबकारी विभाग ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अगस्त माह में 564 करोड़ रुपये की अधिक कमाई की है। विभाग ने पिछले वर्ष अगस्त माह में 2,980 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया था, जबकि इस वर्ष अगस्त में 3,544 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है।

इस बारे में आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 19,281 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है, जबकि वर्ष इसी अवधि के दौरान 16,973 करोड़ का राजस्व एकत्र किया गया था। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में सोनभद्र, खीरी, कौशांबी, मथुरा एवं शाहजहांपुर में सराहनीय कार्य हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *