सैम पित्रोदा बोले-राजीव गांधी से ज्यादा बुद्धिमान हैं राहुल गांधी

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति


कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा हैकि वह अपने पिता राजीव गांधी से ज्यादा बुद्धिमान हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत की अवधारणा के संरक्षक हैं। पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी पूर्वपीएम राजीव गांधी से ज्यादा बुद्धिमान हैंऔर रणनीति बनाने के मामले में भी उनसे बेहतर हैं।

पित्रोदा नेजोर देकर कहा कि लोकसभा मेंविपक्ष के नेता राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पित्रोदा ने भाजपा के इन आरोपों को ‘झूठा’ करार देते हुए खारिज किया कि राहुल नेअपनी पिछली विदेश यात्राओं के दौरान भारत सरकार की आलोचना करनेवाली टिप्पणियां की थीं।

राहुल गांधी अगले सप्ताह ही अमेरिका जा रहे हैं। पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी यहां आधिकार यात्रा पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कैपिटल हिल (अमेरिका का संसद परिसर) में विभिन्न लोगों से ‘व्यक्तिगत स्तर’ पर बातचीत करनेका मौका मिलेगा। पित्रोदा ने कहा, ‘राहुल निश्चित तौर पर राष्ट्रीय प्रेस क्लब मेंप्रेस के साथ बातचीत करेंगे, वह थिंक टैंक के लोगों से मिलेंगेऔर जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में लोगों से मुखातिब होंगे, जिसका वाशिंगटन डीसी में भी उतना ही महत्व है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *